IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। दिनांक 30.06.2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लिया गया। उक्त मीटिंग में ओ.एस.डी. खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई अंकिता शर्मा एवं ओ.एस.डी. अंबाढ़चौकी-मोहला-मानपुर येदुवल्ली अक्ष्य कुमार शामिल हुए पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ उनके द्वारा भी अपराधों, लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने व शिकायतों, गुम इन्सान एवं अपहृत बालिकाओं के प्रकरणों का अविलंब निकाल करने को निर्देशित किया गया। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में निजात कार्यक्रम के तहत नारकोटिक्स व ड्रग्स एवं अवैध नशें के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता फैलाने व नशे के आदी लोगों की काउंसिलिग/उपचार- हेतु शासन-प्रशासन एवं समाज के सभी लोगों को एकजुट करने के दिये निर्देश। राजनांदगांव के ज्यादातर थाने नक्सल प्रभावित होने के कारण नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से सर्चिंग अभियान चलाने पर जोर दिया गया। सायबर अपराध के बढ़ते दौर में राजनांदगांव कोतवाली में पंजीबद्ध क्रिप्टोकरेंसी फ्राड के मामले में राजनांदगांव पुलिस को सफलता मिली है। जिसमें लगभग 4 करोड़ रूपये फ्रीज किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के मामले को मीटिंग में उपस्थित सभी अधिकारियों से साझा कर ऐसे मामलों में विवेचना और तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर मामले की तह तक जाने की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया गया जिससे भविष्य में क्रिप्टोकरेंसी व बढ़ते सायबर अपराध पर पुलिस का सिकंजा कसा जा सके।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री संजय महादेवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती सुरेशा चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातयात श्री गजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री गौरव राय, एस.डी.ओ.पी गंडई श्री प्रशांत खाण्डे, एस.डी.ओ.पी खैरागढ़ श्री दिनेश सिन्हा, एस.डी.ओ.पी मानपुर श्री हरिश पाटिल व जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!