IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से ढाई वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम स्कूल से पढ़ाई कर घर लौटने के लिए निकला ही था कि यह हादसा हो गया। यह दुर्घटना मोतीपुर डोंगरगढ़ रोड पर बजरंगपुर नवागांव मोड पर घटी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढाई वर्षीय सूरज वर्मा पिता प्रदीप वर्मा निवासी मोतीपुर मंगलवार को बजरंगपुर नवागांव में संचालित निजी स्कूल में पढ़ने के लिए आया था। दोपहर को छुट्टी होने के बाद वह स्कूल से निकल ही रहा था कि सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद वार्ड वासियों में आक्रोश भड़क गया और रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जाती रही। गौरतलब है कि अंडर ब्रिज बनने के बाद से मोतीपुर डोंगरगढ़ सड़क पर बिना रोक-टोक भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। इसलिए आए दिन सड़क पर गंभीर हादसे होते ही रहते हैं। दिक्कत की बात यह है कि स्थानीय पार्षद और जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैए की वजह से आज तक रोड पर उचित स्थानों पर ब्रेकर नहीं बन पाया है। स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग अधर में है।

error: Content is protected !!