राजनांदगांव/ठेलकडीह। मामले का विवरण इस प्रकार है थाना ठेलकाडीह क्षेत्रांतर्गत के एक व्यक्ति ने थाना ठेलकाडीह में अपने नाबालिग पुत्री के दिनांक 14-15.06.202 की रात्रि को गुमशुदा हो जाने व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दिनांक 17.06.2022 को थाना ठेलकाडीह में दर्ज कराई थी। जिस पर थाना ठेलकाडीड में गुम इंसान क्रमांक 16/2022 व अप0क्र0 170/2022 धारा 363 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह के नेतृत्व टीम गठित कर नाबालिग अपहृता की पतासाजी हेतु त्वरित कार्यवाही व कार्यकुशलता का परिचय देते हुए थाना ठेलकाडीह पुलिस ने अपराध कायमी के महज 12 घण्टे के भीतर अपहृता व आरोपी का पतासाजी कर नंदिनी अहिवारा जिला दुर्ग से पीड़िता/अपहृता को आरोपी समीर अली पिता पीर अली उम्र 22 वर्ष निवासी रजानगर खेरदा दैहान, थाना जामुल जिला दुर्ग हाल निवासी वार्ड नं0 13 नंदनी अहिवारा के कब्जे से सकुशल बरामद कर पीड़िता को परिजनों को सौंपा गया तथा आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376 भादवि0 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कार्यवाही में सउनि के0के0 राय, प्र0आर0 सुरेश सिंह राजपूत, आरक्षक बिसाहू यादव, प्रकाश राजपूत, रमाकांत उपाध्याय, म0आर0 बृजकुमारी दीवान, राजेश्वरी साहू की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
