IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। आला अधिकारियों के निर्देशन में जिला राजनांदगांव में चलाये जा ‘‘ नशे से निजात ’’ अभियान को सुगमता से चलाये जाने हेतु दिनांक 18.06.2022 को थाना प्रभारी सोमनी विनय सिंह बघेल द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित ढ़ाबा संचालकों की मीटिंग आहुत की गई। जिसमें थाना क्षेत्र के 20 ढ़ाबा संचालक उपस्थित होने पर महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा कर आवश्यक हिदायत दी गई। जिसमें- मीटिंग में निर्धारित समय पर ढाबा बंद करने, शराब पीलाने व बिक्री करते पाए जाने पर संचालक पर वैधानिक कार्यवाही किया जाने, अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े होने पर ढाबा संचालक व वाहन चालक पर कार्यवाही किये जाने, वाहनों को सही ढंग से पार्किंग कराने हेतु सिक्युरिटी गार्ड तैनात करने निर्देश दिया गया। साथ ही ढाबा में कार्यरत् महिला कर्मचारी के काम करने के समय सुरक्षा व सुरक्षित घर तक छोड़े जाने की व्यवस्था करने हिदायत दी गई, तथा सुरक्षा दृष्टिकोण से सभी संचालकों को अच्छे क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा रोड़ की ओर दिखने योग्य एवं अंदर की ओर लगवाने निर्देश दिया गया जिससे अप्रिय घटना कारित होने पर कैमरा की मदद से पुलिस कार्यवाही में सहायता प्राप्त हो सके। मीटिंग में थाना सोमनी पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहे जिन्हे ढ़ाबा संचालको को दिये गये निर्देश पर सतत् निगाह रखने निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!