IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/चिल्हाटी। आला अधिकारियों के द्वारा पुराने लंबित, गंभीर अपराधों के निकाल के निर्देश पर थाना चिल्हाटी प्रभारी निरी0 कपिलदेव चन्द्रा के अगुवाई में थाना चिल्हाटी में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 57/2021, धारा 4,6,10, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, 11घ पशु कु्ररता अधिनियम 1960, एवं मो0 व्ही0एक्ट की धारा 66/192 के मामले के आरोपी 10 चक्का ट्रक क्रमांक एमएच-27 बीएक्स-1666 में 04 व्यक्ति बैठे हुये थे पुलिस को देखकर तीन व्यक्ति भाग गये। एक व्यक्ति जिसे पूछताछ किया जो अपना नाम रमेश मनोहर पोलकट को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में अन्य तीन आरोपी फरार थे। विवेचना के दौरान उक्त तीन फरार आरोपियों की पता तलाश दौरान जानकारी मिलने पर की अकोला महाराष्ट्र कुछ लोग बुजुर्ग कृषि अयोग्य बैलो की खरीदी के लिये कोरची महाराष्ट्र में घुम रहे है की मुखबीर सूचना पर तस्दीकी हेतु थाने से पुलिस टीम के साथ जाकर ग्राम कोरची में 1. अब्दुल असीम पिता अब्दुल नसीम उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड क्रं. 13 पठानपुरा जुनीबस्ती मुर्तिजापुर, जिला अकोला महा0 2. असलम हुसैन पिता कलीम हुसैन उम्र 36 साल वार्ड क्रं. 13 पठानपारा मुर्तिजापुर मस्जिद के सामने निजाम इन्जीनियर के पास थाना मुर्तिजापुर जिला अकोला महा0 3. राजू धुरदेव उर्फ सलमान पिता बाबूलाल धुरदेव उम्र 36 साल वार्ड क्रं. 12 खड़गपुरा पीरबाबा दरगाह के पास मुर्तिजापुर थाना मुर्तिजापुर जिला अकोला महाराष्ट्र से पूछताछ पर दिनांक घटना समय को अपने वाहन क्रमांक एमएच-27 बीएक्स-1666 में अवैध रूप से मवेशी भरकर परिवहन करना एवं पुलिस देखकर भगना बताने पर हिरासत में लेकर थाना आये। जिसे आज दिनांक 16.06.2022 को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि तीजराम साहू, प्र0 आर0 64 हरिशंकर सिन्हा, प्र0 आर0 811 बिसेलाल साहू, आर0 1336 पुनेश्वर पाटिल, आर. 1084 मन्नूराम नेताम, आर0 263 उमेंद पिस्दा, आर. 1334 भुपेन्द्र यादव की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!