राजनांदगांव/खैरागढ़। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि खैरागढ़ अनुविभाग के थाना खैरागढ़, ठेलकाडीह तथा अन्य सरहदी थाना क्षेत्र में स्थित क्रेशर प्लांट तथा रोड समीप खडे़ गाड़ियों के बैटरी, अल्टीनेटर इत्यादि उपकरण रात्रि के दौरान निकालकर अज्ञात आरापियों के द्वारा चोरी किये जाने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इस अनुक्रम में प्रार्थी नकुल टंडन पिता भरत टंडन उम्र 39 वर्ष साकिन बढ़ईटोला थाना खैरागढ़ के मौखिक रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में दिनांक 15.06.22 को अपराध क्रमांक 388/22 धारा 379 भादवि0 दर्ज कराया गया। उक्त घटना की सूचना आला अधिकारियों को प्राप्त होने पर उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय व अन्य थाना स्टाफ की एक विशेष टीम गठित कर संभावित स्थलो पर आरोपियों की पता साजी हेतु विशेष मुखबीर तैनात किये गये कि दिनांक 16.06.22 को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी के बैटरी को बेचने के फिराक में है जिस पर पुलिस की टीम जाकर बल्देवपुर में घेराबंदी कर आरोपीगण को पकड़ा गया। जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी 1. लोकेश यादव पिता खेमचंद यादव उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 36 संजय नगर पुराना पुलिस चौकी लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 2. मुकेश बंजारे पिता खोमलाल बंजारे उम्र 22 वर्ष निवासी घोटिया थाना खेरागढ़ 3. जितेश उर्फ़ जीतू पिता खेमचंद नंदेश्वर उम्र 20 वर्ष निवासी संजय नगर लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से 04 नग बैटरी कीमती 40,000 रुपये अल्टीनेटर एवं उपयोग में किए गए एक्टिवा क्रमांक सीजी 08 एसी 4553 कीमती 80,000/- कुल कीमती 1,20,000/- को जप्त किया गया है तीनो आरोपीयों को दिनांक 16.06.22 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाफ की अहम भूमिका रही।
