राजनांदगांव। शहर के बीच नेशनल हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार शाम तकरीबन 5:30 बजे की है। इस्कॉन सिटी निवासी पदमा पति छत्रपाल परघनिया (42) मोपेड पर सवार होकर घर लौट रही थी , तभी मनोकामना भवन के पास नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने महिला को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर चोट आने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
