राजनांदगांव। इंडियनफार्मासिस्ट असोसिएशन जिला राजनांदगांव टीम ने जिलाध्यक्ष फार्मासिस्ट भोज कुमार साहू के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा फार्मासिस्ट 2 ग्रेड भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है इस भर्ती प्रक्रिया में संशोधन करने के लिए कलेक्टर से मुलाकात कर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करने की मांग रखी है।
अभी फार्मासिस्ट भर्ती के लिए योग्यता डी फार्मेसी को अहर्ता रखा गया है जिस पर जिला अध्यक्ष के द्वारा मांग रखा है कि डी फार्मेसी दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स हैं और बी फार्मेसी चार वर्ष का डिग्री स्नातक कोर्स हैं और डी फार्मेसी से ज्यादा योग्यता बी फार्मेसी रखता है जिस पर संशोधन करके इस भर्ती प्रक्रिया में द डी फार्मेसी और बी फार्मेसी दोनों योग्यता को समांतर शामिल करने का मांग रखें है जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रिमार्क करते हुए नियमानुसार संशोधित करने के लिए आईपीए पदाधिकारियों को करवाने के लिए आश्वास्त किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाने के कारण कार्यालय के आवक जावक में छोड़े कर संशोधन करने का मांग रखे हैं। ज्ञापन सौंपने के लिए प्रमुख रूप से फार्मासिस्ट भोज कुमार साहू जिलाध्यक्ष, फार्मासिस्ट अरूण गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष राजनांदगांव, फार्मासिस्ट गुलाब साहू संगठन सचिव , फार्मासिस्ट घनश्याम साहू, फार्मासिस्ट एकलव्य गजेन्द्र , फार्मासिस्ट निर्मलकर सहित अन्य फार्मासिस्ट उपस्थित थे।
