सदगुरु कबीर साहेब का प्राकट्य दिवस 14 को
कवर्धा। सदगुरू कबीर साहेब का प्राकट्य दिवस 14 जून मंगलवार को मनाया जाएगा । इसके लिए समाज प्रमुखों द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया जा रहा है । सदगुरू कबीर युवा मानिकपुरी समाज के मीडिया प्रभारी सूरजदास मानिकपुरी ने बताया कि विगत दिनों स्थानीय कैलाश नगर कबीर कुटीर में समाज की आवश्यक बैठक समाज के संरक्षक लखन दास, धीरज दास, जेठू दास, अध्यक्ष दिपक दास उपाध्यक्ष सुरेश दास, सचिव गोकुल दास, कोषाध्यक्ष मुरली दास, सचिव सचिन दास ,मीडिया प्रभारी सुरज दास एंव समाज के प्रबुद्ध जन एवं समाज के युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कबीर साहेब का प्राकट्य दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिन इस दिन कबीर कुटीर से सुबह 9:00 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए वीर सावरकर भवन पहुंचेगी तत्पश्चात गुरु गुरु महिमा पाठ अतिथि सम्मान समारोह, भोजन भंडारा एंव साव्तिक चौका आरती का आयोजन किया गया है।जिसके लिए समाज के अध्यक्ष दीपक दास ने समाज के सभी लोगों कबीर साहब के अनुयायियों को सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Bureau Chief kawardha