IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/बोरतलाब। मामले का विवरण इस प्रकार है थाना बोरतलाव में दिनांक 27.4.2022 को प्रार्थी की रिपोर्ट पर कि उसकी 16 साल की नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बोरतलाव में धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, लगातार अपहृता एवं संदेही की पतासाजी आसपास के क्षेत्रों में की गई। किन्तु कहीं पता नहीं चल रहा था, इस नाबालिग बच्ची के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष सिंह द्वारा पता तलाश हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव को निर्देशित किया गया, जो पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशन पर थाने से पुलिस टीम तैयार की गई एवं पता तलाश हेतु टीम हैदराबाद भेजा गया, जो पुलिस टीम द्वारा दो-तीन दिनों से पता तलाश किया गया, जो अंततः अपहृता को बरामद करने में सफलता हासिल की गई एवं आरोपी को भी हैदराबाद में ही धर दबोचा गया। पुलिस टीम द्वारा हैदराबाद से अपहृता एवं आरोपी को वापस लाकर आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए मामले में धारा 366, 376 आईपीसी एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अन्य मुनासिब धाराओं का समावेश करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इस प्रकार अपहृता को बरामद करने एवं आरोपी के विरूद्ध सख्त प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने में थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, साथ ही थाने से गठित टीम के प्रआर. ताज खान, आर. सुरेन्द्र रामटेके, महिला आर० रूशाली कश्यप का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!