IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 05 जून 2022। हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम अंर्तगत ई-संजीवनी के माध्यम से आम नागरिक नजदीकी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर से विशेषज्ञ व चिकित्सा अधिकारी से परामर्श ले सकेंगे। ई-संजीवनी की सुविधा मिलने से ग्रामीणों के न सिर्फ समय एवं धन दोनों की बचत होगी, बल्कि ग्रामीणों एवं आमजनों को अब दूरस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों में नहीं जाना पड़ेगा। ऐसे लोगों को ई-संजीवनी टेलीकंसलटेशन के माध्यम से ईलाज कराने की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन में विगत 2 दिनों में लगभग 230 लोगों को ई-संजीवनी टेली कंसल्टेशन से जोड़ कर चिकित्सा अधिकारी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से परामर्श दिया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपने विकासखण्ड के चिकित्सा अधिकारी से ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीकंसल्टेशन कर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। जिसमें मरीजों को दवाईयां लिख कर ऑनलाईन माध्यम से दवा पर्ची भी दिया जा रहा है। डॉ. चौधरी ने बताया कि आम नागरिकों तक यह स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के अंर्तगत 6 जून 2022 से 11 जून 2022 तक टेलीमेडिसिन महासप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। टेलीमेडिसिन अंर्तगत विभिन्न गतिविधियां निर्धारित की गई है। जिसमें 6 जून 2022 को सामान्य एवं मानसिक रोगों का उपचार तथा सलाह, 7 जून 2022 को एनसीडी संबंधी रोगों का उपचार एवं सलाह, 8 जून 2022 को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी उपचार, 9 जून 2022 को गंभीर एवं संक्रामक रोग एवं नाक, कान, गला, नेत्र रोग संबंधी व सर्जरी संबंधी सलाह, 10 जून 2022 को वृद्धावस्था संबंधी उपचार व सलाह, 11 जून 2022 को किशोर स्वास्थ्य संबंधी उपचार व सलाह के लिए चिकित्सक एवं विशेषज्ञ नियुक्त किये गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने आम नागरिकों से टेलीमेडिसिन सप्ताह के दौरान अपने नजदीकी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में पंजीकरण कराकर विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य परामर्श लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की है।

error: Content is protected !!