IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/डोंगरगांव। थाना डोंगरगांव पुलिस – यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व बिना कागजात एंव लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले पर नकल कसने हेतु धर पकड़ शुरू कर दी है। इसी बीच कुछ पालको द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपने नाबालिग बच्चो को वाहन सुपुर्द कर जनजीवन को खतरे में डालते हुए वाहन चलाने के लिए दिये गये थे। जिन्हें थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा चेकिंग लगाकर 05 मोपेड वाहन सहित 05 नाबालिग बच्चों के साथ पकड़ा जिनके पास कोई वैध लायसेंस नहीं पाया गया। जिन्हें पकड़ कर थाना लाया गया। साथ ही उनके परिजनों को थाना तलब कर बुलाया गया । थाना प्रभारी मंयक गुर्जर के द्वारा उपस्थित पालको को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए समझाईस दी गई कि दोबारा नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने न दिया जाये। यदि दोबारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जावेंगी। साथ ही सभी नाबालिग बच्चों को अवैध तरिके से आज के बाद मोटर वाहन नही चलाने की शपथ भी कराया गया।

error: Content is protected !!