IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दावा किया था कि गौतम टेकनो स्कूल मोहला में आरटीई प्रतिपूर्ति राशि में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और इस स्कूल के 16 आरटीई के बच्चों को अन्य स्कूलों में स्थानांतरण कराया गया है।
शिकायतकर्त्ता प्रेमनारायण वर्मा ने बुधवार को दस्तावेज साक्ष्य के साथ डिप्टी कलेक्टर निशा पाण्डे के समक्ष उपस्थित होकर यह आरोप लगाया कि आरटीई नोडल ऑफिसर अदित्य खरे ने उच्च अधिकारियों एवं आम जनता को मिथ्या व भ्रामक जानकारी देकर गुमराह किया गया, क्योंकि गौतम टेकनो स्कूल विगत कई वर्षो से बंद है और संचालकगण लापता है, इसकी जानकारी स्वयं नोडल प्राचार्य और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिनांक 24.03.2021 को जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में दिया गया था जिसके पश्चात् स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी ने लोक शिक्षण संचालनालय को दिनांक 24.03.2021 को बताया था कि यह स्कूल बंद है और बंद स्कूलों की सूची में इस स्कूल का नाम सम्मिल किया गया था।
श्री वर्मा का कहना है कि श्री आदित्य खरे अब बता रहे है कि गौतम टेकनो स्कूल में वर्तमान में आरटीई के 5 बच्चे पढ़ रहे है और 16 बच्चों को अन्य स्कूलों में स्थानांतरण किय गया है, जबकि गौतम टेकनो स्कूल में आरटीई के 21 गरीब बच्चे पढ़ रहे थे और स्कूल जब बंद हुआ तो पालकों ने अपने बच्चों को अन्य स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया, कई बच्चों के पालकों के द्वारा अपने बच्चों को पैसे देकर अन्य स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया और अब विभाग अपना पीठ स्वयं थपथपा रहा है कि विभाग ने इन 16 बच्चों को अन्य स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है।
श्री वर्मा का कहना है कि विभाग इस स्कूल को कभी बंद बताता है तो कभी स्कूल में वर्तमान में आरटीई के 5 बच्चे पढ़ रहे बता रहा है। यदि स्कूल बंद हो गया था तो कब आरंभ हुआ और किसके अनुमति से इस स्कूल को कब आरंभ किया गया, संचालकगण लापता थे तो इस स्कूल को वर्तमान में कौन संचालित कर रहा है और किसकी अनुमति से संचालित कर रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए।

error: Content is protected !!