राजनांदगांव/खडगांव: मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 28.05.2022 को बोरिया टिब्बु आयरन ओर ( गोदावरी ) के सूरक्षा अधिकारी साहजी कुरियन द्वारा थाना उपस्थित आकर माईन्स के स्टोर के पास रखे केबल वायर को दिनांक 18.05 2022 को चेक करने पर कम पाये जाने पर प्रबंधन से चर्चा करने के पर पता चला कि माईस में उक्त स्थान में रखे केवल वायर का माईस में किसी प्रकार का उपयोग नहीं हुआ है वहां रखे केबल वायर लगभग 150 मीटर लम्बा कीमत करीबन 35,000 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि सूचना पर थाना खड़गांव में अपराध क्र . 62/2022 धारा 379 भादवि ० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण के माल मुलजिम की पतासाजी हेतु आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना खडगांव प्रभारी उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी के संदेह एवं मुखबीर के सुचना पर से माईंस में काम करने वाले मजदूरों द्वारा चोरी करने की सूचना के आधार पर संदेही अशोक कुमार सलामे पिता शनिराम बहादुर सिंह बोगा पिता हिरऊ राम एवं देवप्रसाद सलामे पिता बिसाहु राम निवासीगण बोदरा से पुछताछ करने पर प्रारंभ में हिचकिचाना तथा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अप्रेल मांह के अंतिम सप्ताह में रात का फायदा उठाकर स्टोर के सामने रखे केबल वायर को तीनो प्लानिंग करके चोरी करना तथा अपना अपना कुल्हाड़ी से नाले के पास केबल वायर के प्लास्टिक कबर को निकाल कर तांबे के तार को मोड़कर एक प्लास्टिक के बोरी में अशोक सलामे के घर में रखना बताये कि आरोपी सदर द्वारा जुर्म घटित करना स्वीकारने पर दिनांक 29.05.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त प्रकरण के माल मुलजिम पता साजी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा , प्रआर 388 चन्द्रभुवन मंडावी , आरक्षक 531 रवि साहु , एवं 1291 संतोष कुमार ठाकुर की सक्रिय भूमिका रही।
