IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

आम आदमी पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न

*कवर्धा* । पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत इंदौरी में आम आदमी पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष साउथ जोन प्रभारी घनश्याम चंद्राकर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद इंदौरी बाजार में सभी दुकानों में प्रदेश उपाध्यक्ष साउथ जोन प्रभारी ने जा जाकर केजरीवाल का संदेश पहुंचाया जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने आप का दामन पकड़ा।

पंडरिया विधानसभा के विभिन्न गांवों से सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे।आम आदमी पार्टी मे लगातार लोग भारी संख्या में जुड़ते जा रहे हैं आम आदमी पार्टी मजबूत संगठन के साथ इस बार विधान सभा चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर रही है। पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी का सदस्य अभियान व संगठन निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है । साथ ही पार्टी का जनाधार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है।

आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष पवन चंद्रवंशी ने बताया कि आज जनता भ्रष्टाचार के कारण महंगाई से बहुत परेशान हैं साथ ही कई गांव में पीने की पानी की भी समस्या है, आजादी के 75 साल बाद भी आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। बेरोजगारी, महंगाई ,पानी, बिजली, स्वास्थ्य शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पा रही है।छत्तीसगढ़ में भाजपा व कांग्रेस से लोग परेशान हो चुके हैं। जनता हमारा इंतजार कर रही है, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तय किया कि विधानसभा के हर घर तक पार्टी की विचारधारा को लेकर जाएंगे और हर व्यक्ति को आप से जोड़ेंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ की जनता को भी एकजुट करेंगे।

आम आदमी पार्टी के इस विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से घनश्याम चंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष साउथ जोन प्रभारी,जिलाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी , जिला सचिव देवेंद्र चंद्रवंशी , जिला संगठन मंत्री कृष्णा गोस्वामी,उमेश देशमुख, वरिष्ठ आप नेता संजय चंद्रवंशी ,डेविड बारले, शंकर बंजारे,सुखनंदन धुर्वे, राम कुमार चंद्रवंशी ,बरतीया जायसवाल, पुनीत चंद्रवंशी, मिथलेश साहू, जितेंद्र चंद्रवंशी, लाल दास मानिकपुरी, गोविंदा चंद्रवंशी, रूपचंद कुर्रे, लोचन सिंह चांदसे, कशेर सिंह, सूरज लाल, विनोद ध्रुव, मनोज चंद्रवंशी, मंसाराम , सुरेंद्र भास्कर, रामेश्वर बंजारे, रहस लाल चतुर्वेदी, इंद्रजीत, जगमोहन यादव, राजेश कौशिक, मनोज कुमार जोशी, अनिल बच्चन , कुलदीप कौशिक ,मनोज कौशिक, आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!