IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

संत गुरू घासीदास तीन दिवसीय संत समागम मेला में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्रकुमार

गुरूद्वारा पहुंचकर विधिवित श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ की समृद्ध और खुशहाली के लिए आर्शीवाद मांगा

कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री गुरू रूद्रकुमार कबीरधाम जिले के ग्राम डबराभाट में आयोजित तीन दिवसीय संत गुरू घासीदास संत समागम मेला में शामिल हुए। उन्होंने मेला स्थल पर निर्मित गुरूद्वारा पहुंचकर विधिवित श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ की समृद्ध और खुशहाली के लिए आर्शीवाद मांगा। के मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने इस आयोजन के लिए मेला आयोजन समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने संत गुरू घासीदास बाबा के जीवनी तथा उनके द्वारा दिए गए संदेशों को जनमानस तक पहुंचाया। उन्होंने समाज के युवाओं को कहा कि सतनाम समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। युवाओं को समाज के उत्थान और संत गुरू घासीदास बाबा के जीवनी तथा उनके संदेशों पर अधारित साहित्यों का अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को कहा कि एक समृद्ध और प्रगतिशील समाज की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए शिक्षा को विशेष महत्व दे। शिक्षित होने के साथ-साथ अपने परिवार और आस पड़ोस के समाज के अन्य लोगों को भी शिक्षा की ओर जोड़े। शिक्षा ही विकास की पहली सीढ़ी है। हमे शिक्षा को अधिक से अधिक महत्व देना चाहिए और संत गुरू बाबा जी के संदेशों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंंचाने में अपना अमुल्य योगदान दे। तीन दिवसीय मेला में आए श्रद्धालुओं ने गुरू रूद्रकुमार का दर्शन किए और उनका आर्शीवाद भी लिया। इस अवसर पर ईश्वर शरण वैष्णव, ल विरेन्द्र जांगडे, सरपंच भगवती विजय धुर्वे, उपसरपंच अंबुल लक्की केशकर, अर्जुन कोसले,  चंद्राहस बंजारे,  नीलकंठ ओेगरे,  राजेश लहरे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!