IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – गुरुवार को सुबह नागपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने चल रहे ट्रेलर के पीछे जा घुसा।वहीं पीछे से आ रहे दूसरा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ते हुए सड़क पर उसी जगह पलट गया। इस घटना में दोनों वाहन के चालक परिचालक सुरक्षित है। मिली जानकारी के अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के सड़क बंजारी और रानीतालाब के मध्य कठुआ पुल के पास सुबह करीब 6 बजे नागपुर की ओर से गुड़ लेकर रायपुर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 8432 आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया। ट्रेलर मौके से निकल गया। गुड़ से भरे ट्रक के क्लीनर साइड क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं दूसरा ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 11 एफ 2272 कपास भरकर रायपुर की ओर जा रहा था जो डिवाइडर पर चढ़ते हुए सड़क में पलटी हो गया। इस सड़क दुर्घटना में दोनों ट्रकों के चालक परिचालक सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि गुड़ से भरा ट्रक टकराने के बाद सड़क के बीच खड़ा हो गया और कपास से भरा ट्रक चालक समझ नहीं पाया और डिवाइडर पर ट्रक चढ़ते ही पलट गया। गौरतलब है कि कठुआ पुल के पास दो दिनों में यह दूसरी सड़क दुर्घटना है। इसी जगह रात्रि में बाइक सवारों को बस ने अपनी चपेट में ले लिया था जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!