नायब तहसीलदार ने अवैध कब्जा पर चलवाया बुल्डोजर अपने आदेश का पालन 8 माह बाद करवाया
कवर्धा। कवर्धा से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम भीमपुरी में आवेदक गणेश बंजारे के घर के सामने अवैध कब्जा कर कमरा बनाया गया था जिसमे 8 माह पूर्व में नायब तहसीलदार कवर्धा के द्वारा नोटिस दिया गया था लेकिन कब्जा धरियो का हौसला बुलन्द था आदेश के बाद भी कब्जा नही हटाया गया था जिसके बाद आज दिनाक को नायब तहसीलदार अपने पूरे अमले के साथ जाकर आवेदक गणेश को कब्जा हटाकर दिया जिसमें नायब तहसीलदार ने बताया कि अवैध कब्जा करने वाले कमरा नही तोड़ने दिया जा रहा था जिसको थाना भेजा गया और कब्जा हटने के लिए बुलडोजर चलवाया गया ।

Bureau Chief kawardha