*निरीक्षक शिवमंगल सिंह एवं उप. निरीक्षक बिजेंद्र तिवारी को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन रखा गया।*
*पुलिस अधीक्षक के द्वारा सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों को पुलिस विभाग के लिए अपने अमूल्य योगदान और अमूल्य वक्त तथा कठोर परिश्रम को देने के लिए *Thank you*कहकर आभार व्यक्त किया गया।*
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में आज दिनांक 31/07/2021 को शाम 6:30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निरीक्षक शिवमंगल सिंह एवं उप. निरीक्षक विजेंद्र तिवारी के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।
निरीक्षक शिवमंगल सिंह वर्तमान में रक्षित केंद्र कबीरधाम में पदस्थ थे। जिन्होंने पुलिस विभाग में 21/06/1984 को आरक्षक के पद पर भर्ती होकर अपने बेहतर कार्यों एवं सेवाओं के फल स्वरुप 05/08/1988 को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए तथा 12/10/1994 को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए वहीं 2009 में उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत प्राप्त किए तथा 28/10/2014 को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर अपनी बेहतर सेवाएं पुलिस विभाग को दे रहे थे। श्री सिंह के द्वारा जिला राजनांदगांव के विभिन्न थाने एवं पी.टी.एस. राजनांदगांव में अपनी सेवाएं देकर कबीरधाम जिले में जी. वी. सा. प्रभारी एवं थाना पांडातराई प्रभारी, थाना पिपरिया प्रभारी, थाना लोहारा प्रभारी, थाना कोतवाली प्रभारी के पद पर पदस्थ रहकर अपनी बेहतर सेवाएं दिए हैं।
उप.निरीक्षक विजेंद्र तिवारी के द्वारा 28/02/1979 को जिला बिलासपुर में आरक्षक के पद पर पुलिस में भर्ती होकर 1987 में प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए, तथा 19/10/2008 को सहायक उपनिरीक्षक तथा 03/04/2020 को उप. निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त किए हैं। श्री तिवारी के द्वारा जिला बिलासपुर के समस्त थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। तथा कबीरधाम जिले में थाना लोहारा, थाना पंडरिया, थाना पांडातराई, थाना पिपरिया, थाना चिल्फी, थाना कुंण्डा, थाना रेंगाखार, एवं सबसे अधिक समय थाना कोतवाली में रहकर अपनी बेहतर सेवाएं दिए हैं, साथ ही उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने के बाद थाना पांडातराई प्रभारी एवं थाना भोरमदेव प्रभारी के पद में पदस्थ होकर अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे थे। जिनके आज पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उक्त दोनों अधिकारियों के कार्यों की जमकर सराहना किया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि दोनों ही अधिकारियों के पुलिस विभाग के बेहतर कार्यकाल के विषय में जानकर उक्त दोनों ही अधिकारियों को आरक्षक के पद में भर्ती होकर अपने बेहतर कार्यों से पदोन्नत होकर निरीक्षक एवं उप. निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने और इनके स्वच्छ छवि मात्र से ही यह स्पष्ट होता है की ये दोनों अधिकारी विभाग के लिए कितना समर्पित थे कहकर दोनों ही अधिकारियों को पुलिस विभाग के लिए अपने अमूल्य योगदान और अमूल्य समय तथा कठोर परिश्रम को देने के लिए *Thank you* कहकर पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुलिस विभाग से भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।

Bureau Chief kawardha