छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – समीपस्थ ग्राम हालेकोसा में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा स्वर्गीय मान सिंह साहू हालेकोसा के स्मृति में श्री शिव महापुराण कथा वाचन 24 मार्च से 30 मार्च तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। जिसका आज सोमवार को पांचवां दिन है वहीं आस्था टी वी चैनल में भी सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
छुरिया क्षेत्र में पहली बार ऐसे बड़े कथा का आयोजन हो रहा जहां भक्तों के लिए प्रतिदिन भंडारा चल रहा है। कथा के पहले दिन के बाद से लगातार कथा सुनने भारी भीड़ हो रही है जिसके चलते कथा पंडाल को बढ़ाया जा रहा है वह भी कम पड़ता दिखाई पड़ रहा है। क्षेत्र की लोगों के साथ दूर दराज और अन्य राज्यों से भी भक्तों का आना हो रहा है। इस आयोजन से हालेकोसा छुरिया के साथ जिला और राज्य का नाम रौशन हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी शिव पंचायत महापुराण की कथा को श्रवण करने महिलाओं पुरुषों के साथ बच्चों का जनसैलाब उमड़ा है लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कथा सुनने पहुंच रहे हैं।इस कलयुग में भक्तों का आस्था देखते ही बन रहा है हालेकोसा में हो रहें कथा के चलते तीर्थ स्थल बन गया है। भीड़ के चलते वीआईपी पास को रद्द कर दिया गया है। पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे कथा सुनने पहुंचे थे जो शिव आरती में शामिल हुए। वहीं जानकारी मिली है के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शाम को कथा में शामिल होने आ रहें हैं।
