IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में होगी नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

राजनांदगांव 07 मार्च 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसका थीम Gender equality today for a sustainable tomorrow रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले के चिकित्सा महाविद्यालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। शिविर में हीमोग्लोबिन, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुख कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर जैसी बीमारियों की जांच किए जाएगे। शहरी क्षेत्र में जिला अस्पताल बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर, मोतीपुर एवं लखोली में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुंह में सफेद, लाल घाव का होना, लम्बे समय से मुंह में छाले, मुंह खोलने में कठिनाईयां, आवाज में परिवर्तन, किसी जगह त्वचा का कड़ा हो जाना मुख कैंसर के लक्षण है, ऐसा होने पर तुरंत अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। स्तन के अंदर या बाहर के हिस्से में कड़ी गांठ, स्तन में सूजन, स्तर के भार और आकार में बदलाव, निप्पल पर खुजली होना स्तन कैंसर का लक्षण हो सकता है। ऐसा होने पर तत्काल अस्पताल में जाकर डॉक्टर से परामर्श लें। 30 वर्ष से अधिक उम्र होने पर कमजोरी, थकान महसूस करना, मोटापे के शिकार, शारीरिक रूप से क्रियाशील नहीं, घाव को ठीक होने में ज्यादा समय लगना मधुमेह होने के लक्षण के श्रेणी में आता है। इस प्रकार के लक्षण होने पर तत्काल अस्पताल में जाकर डॉक्टर से परामर्श लें। इसके लिए संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम जैसे चलना, दौडऩा, योग कर प्राथमिक उपचार कर सकते हंै। उच्च रक्तचाप का लक्षण घबराहट, थकावट, टांगो में दर्द, उल्टी होने की शिकायत और चिड़चिड़ापन है। इसे जीवनचर्या एवं खानपान में अपेक्षित बदलाव कर इस रोग को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है।

विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसुति रोग डॉ. मीना आर्मो ने बताया कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में नि:शुल्क मुख कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर की जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जाकर अपना जांच करा सकते हैं।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!