IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कवर्धा। महीडबरा एवं बदलहा गांव के किसानों को खेतों कि सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था हो गई है। विकासखंड पंडरिया के वनांचल गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से महीडबरा जलाशय के अंतर्गत महीडबरा बदलहा माइनर नहर-नाली निर्माण और गाद निकासी कार्य स्वीकृत किया गया जो अब पूर्ण होने वाले है। कुल 2200 मीटर लंबे इस कार्य में 690 मीटर नया नहर- नाली का निर्माण किया गया है और 1510 मीटर पुराने नहर का मरम्मत कर गाद सफाई का कार्य कराया गया। नहर-नाली का निर्माण हो जाने से महीडबरा एवं बदलहा गांव के 50 हेक्टेयर कृषि भूमि में सुचारू रूप से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा जो स्थानीय कृषकों के खेती के लिए उपयोगी सिद्ध होगा जबकि कार्य होने के पहले ऐसा नहीं हो पाता था। स्थानीय ग्रामीण इस अब खरीफ फसल ले सकेंगे जो उनके जीवकोपार्जन का अभिन्न अंग है। सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होने से ग्रामीणों में खुशी का संचार है क्योंकि इसके पूर्व महीडबरा जलाशय से एक और 17 मीटर नहर का निर्माण होने से ग्रामीणों के कृषि कार्य हेतु सिंचाई की व्यवस्था सुगम हो गया है।

मनरेगा योजना से हुए निर्माण कार्य पर एक नजर

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना द्वारा 18 लाख 82 हजार रुपए की लागत से स्वीकृत किया गया जिसमें 11 लाख 36 हजार रुपए मजदुरी पर एवं 7 लाख 46 हजार रुपए सामग्री में व्यय होना प्रस्तावित है। चालू वित्त वर्ष में स्वीकृत यह कार्य नवंबर माह से प्रारंभ हुआ जो अब पूर्ण होने की स्थिति में है । इस कार्य में स्थानीय ग्रामीणों को 6000 से अधिक मानव दिवस रोजगार का अवसर मिला तथा 11 लाख रुपए से अधिक की राशि मजदूरी भुगतान के रूप में स्थानीय ग्रामीणों के बैंक खाते में गई। नहर-नाली बनाने के दौरान औसतन 65 मजदूर प्रतिदिन कार्य करते थे तथा नहर के बन जाने से गांव के 284 से अधिक जनसंख्या को सिंचाई सुविधाओं का सीधे लाभ मिलने लगेगा। मनरेगा योजना से निर्मित इस परिसंपत्ति के कारण ग्रामीणों को रोजगार का अवसर मिला और साथ में खेतों की सिंचाई का साधन मिल गया।

रोजगार गारंटी योजना की मदद से सिंचाई सुविधाओं का होता विस्तार :सीईओ जिला पंचायत

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि किसानों को उनके कृषि कार्य में असुविधा ना हो तथा सिंचाई की व्यवस्था निरंतर उपलब्ध होता रहे इसके लिए जिले के अधिकांश जगहों में जल संवर्धन एवं जल संरक्षण के कार्य कराए जा रहे हैं। शासन की मंशा अनुरूप सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करने के उद्देश्य से पंडरिया ब्लाक के महीडबरा गांव में इस कार्य को कराया गया। इसके पूर्व महीडबरा जलाशय से नहर-नाली निर्माण कार्य कराया गया जो किसानों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ। उन्होंने बताया कि कार्यों के द्वारा खरीफ फसलों की सिंचाई हेतु कृषकों के खेतों तक पानी पहुंच जाने से स्थानीय किसान अपने खेतों में दो फसल ले सकें। जल संवर्धन एवं जल संरक्षण की दिशा में इस प्रयास को पूरा करने में महात्मा गांधी नरेगा योजना से बहुत मदद मिलती है।

गांव की 284 से अधिक की जनसंख्या होगी लाभान्वितः कार्यपालन अभियंता

जल संसाधन विभाग संभाग कवर्धा के द्वारा कराए जा रहे इस कार्य पर जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता दिनेश भगोरिया ने बताया कि महीडबरा गांव में नहर -नाली निर्माण एवं गाद सफाई का कार्य कराए गए हैं जिसकी कुल लंबाई 22 सौ मीटर है। इस कार्य में नया नहर निर्माण के साथ पुराने नहर का मरम्मत एवं साफ-सफाई कार्य हुआ है जिसके कारण क्षेत्र में सिंचाई क्षमता का विस्तार होगा।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!