पुलिस अधीक्षक ने ली राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक
फोटो:- 01 पुलिस जवानों को निर्देश देते एसपी
आज दिनांक 19.02.2022 को श्री धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लिया गया। जिसमें थाना/चौकी में लंबित अपराध/मर्ग/शिकायत/गुम इंसान/ लंबित वारंट/ 173(8) जाफौ/लंबित माल की थानावार जानकारी ली जाकर समीक्षा किया गया। लंबित मामलो का राजपत्रित अधिकारियो के सुपरविजन में शीघ्र निराकरण करने निर्देषित किया गया। महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध को एक अभियान चलाकर यथाषीघ्र निराकरण करने, स्थाई और गिरफ्तारी वारंटी की पतासाजी कर यथाषीघ्र तामील करने, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा पर लगाम लगाने हेतु लघु अधिनियम के तहत अधिकाधि कार्यवाही करने, धारा 107, 116 (3), 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाहरी लोगों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने, जमीन संबंधी विवाद/शिकायत पर तत्काल राजस्व विभाग को पत्राचार कर वैधानिक कार्यवाही कर निराकरण करने हेतु निर्देषित किया गया।
समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को सोषल मीडिया पर सतत् निगाह रखने, सोषल मीडिया पर यदि कोई झूठी अफवाह फैलाने वाली पोस्ट/ऑडियों/विडियो प्रसारित होने पर उसका खण्डन कर झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड, साइबर क्राईम, सोषल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने, चिटफण्ड कंपनियों द्वारा आम जनता ठगी का शिकार न हों, इसके लिए हर स्तर के अधिकारी को पूरी सतर्कता बरतने, राजपत्रित अधिकारियों को थानों की सरप्राइज विजिट करने, नागरिकों में ट्रैफिक सेंस विकसित करने जागरूकता अभियान चलाने निर्देश दिए।
उक्त बैठक में सुश्री पूजा कुमार, प्रषिक्षु आईपीएस, श्री पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री राजकुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), श्री राजीव शर्मा, एसडीओपी बेमेतरा, श्री तेजराम पटेल, एसडीओपी बेरला, श्री राजेष कुमार झा एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
