IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 शिक्षकों को किया सम्मानित

फोटो:- 01 शिक्षको को सम्मानित करते अतिथि

बेमेतरा 17 फरवरी 2022-जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा पढ़ई तुहर दुवार 2-0 में बेहतर कार्य कर रहे प्रत्येक जिले के शिक्षको को पुरस्कृत करने की घोषणा शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया था। उसी तारतम्य में जिला परियोजना कार्यालय बेमेतरा द्वारा कल जिले के 36 शिक्षको को पढ़ई तुंहर दुवार 2-0 के अंतर्गत कोरोना काल मंे उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। बेमेतरा जिले के 36 शिक्षकों का सम्मान जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, डाईट प्राचार्य श्री हेमन्त भूवाल सर, जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर, ए.पी.सी. श्री कमल नारायण शर्मा जी द्वारा सम्मान प्रमाण पत्र, श्रीफल और पेन द्वारा किया गया।

बच्चों को बेहतर शिक्षा देने नवाचार आईडियाज को किया सांझा

शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बी.आर.सी. भवन बेमेतरा के सभाकक्ष में किया गया। उपस्थित सभी शिक्षको ने कोरोना काल के समय स्वयं के द्वारा किये गये कार्याें के बारे में बताया और आगे बच्चों के लिए क्या करेंगे जिससे बच्चों के अध्यापन में जो लर्निंग गेप आया है उसके लिए अपने-अपने नवाचार आईडियाज को सांझा किया।
शिक्षक सम्मान समारोह में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी शिक्षको के सुझाव एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया सभी शिक्षको ने बताई। सम्मान समारोह में श्री सतीष शर्मा बी.आर.सी. बेमेतरा, श्री तारकेश्वर साहू बी.आर.सी. बेरला, श्री सोनूराम साहू बी.आर.सी. नवागढ़ समावेशी शिक्षा प्रभारी श्रीमती रेणुका चौबे, बी.आर.पी. श्रीमती रजनी देवांगन, शिक्षक श्री हरि केडिया एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!