छुरिया – पुलिस थाना बागनदी और 38वी वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल “ई” समवाय पुलिस थाना बागनदी के द्वारा संवदेनशील ग्राम मोहनपुर में सेनानी आईटीबीपी 38वी वाहिनी श्री श्रीपाल, सहायक सेनानी अभिषेक मधुकर, थाना प्रभारी केशरी चंद साहू एवम आईटीबीपी/थाना बागनदी स्टॉफ और जनपद सदस्या श्रीमती मीना चंद्रवंशी , सरपंच इंदू चंद्रवंशी. ग्राम मोहनपुर प्राथमिक शाला के शिक्षक सुंदरलाल व बच्चे एवं समस्त ग्रामवासी के उपस्थिति और निर्देशन पर मंगलवार को सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह के मार्गदर्शन और अति पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई एवं एसडीओपी डोंगरगढ कृष्ण कुमार पटेल के निर्देशन पर, थाना प्रभारी बागनदी और आईटीबीपी के आला अधिकारी द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग अंतर्गत उपस्थित सभी ग्रामीणों, युवाओं और बच्चों को संबोधन करते हुए निजात अभियान के संबध में विस्तार से जानकारी नशा मुक्ति अभियान के बारे में और इसके फ़ायदे और समाज में योगदान के रूप में दी गई और साथ ही साइबर क्राइम,एटीएम फ्रॉड, गुड टच बेड टच, मोबाईल टावर के नाम से पैसे लेने की जानकारी देकर फ्रॉड करने की बात, विधिक जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए समझाया गया, उपस्थित लोगों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उपस्थित जनप्रतिनिधियो और ग्रामीणजनों द्वारा भी इस संबंध में इस अभियान का एक हिस्सा बनने ओर नशामुक्ति हेतु इस सार्थक प्रयास पर सामुहिक रुप से संकल्प लिया गया। इस दौरान आईटीबीपी द्वारा उक्त ग्राम में सभी स्कूली/ग्रामीण बच्चे को चाकलेट, बिस्कुट बैग,पाठ्य पुस्तक कापी ,स्टेशनरी,सामग्री का वितरण किया। इस दौरान सेनानी 38वीं वाहिनी, सहायक सेनानी , थाना प्रभारी और जनप्रतिनिधियो द्वारा बच्चों एवं ग्रामीणों को मुख्यधारा व उज्वल भविष्य हेतु युवाओं और बच्चों को सम्बोधित किया गया,ग्राम मोहनपुर के ग्राम वासियों में इस सिविक एक्शन प्रोग्राम पर प्रसन्नता,उत्साह का माहौल रहा।
