कवर्धा। महाधिवक्ता छत्तीसगढ़, कार्यालय बिलासपुर में सहायक ग्रंथपाल तथा शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) के पद पर भर्ती हेतु पूर्व में विज्ञापित पद हेतु 27 फरवरी 2022 को शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, राजीव गांधी चौक, बिलासपुर में लिखित तथा कौशल परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई है। पात्र अभ्यर्थी आवश्यक जानकारी तथा प्रवेश पत्र हेतु इस कार्यालय की वेबसाइट ंकअवबंजमहमदमतंसण्बवउ एवं कार्यालय के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैं।

Bureau Chief kawardha