अस्पताल में नहीं मिला डॉ. इलाज के अभाव में युवक की मौत, सीएमएचओ, सिविल सर्जन समेत ड्यूटीरत डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी
बेमेतरा:5 जनवरी 2022 :- बेमेतरा जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है। डॉक्टरों की लापरवाही के कारण समय पर उपचार नहीं होने से इलाज के अभाव में मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है। बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल बहेरा निवासी 21 साल के युवक की मौत हो गई। मामले में नाराज लोगों ने जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिला अस्पताल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर वंदना भेले अस्पताल से नदारद थी मामले में नाराज कलेक्टर भास्कर विलास संदीपान ने सीएमएचओ, सिविल सर्जन और ड्यूटीरत डॉ. दीक्षा कश्यप को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है जिला अस्पताल में अव्यवस्था के कारण मरीजों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसके बाद भी सुधार नहीं हो पा रहा है जिला अस्पताल मे ड्यूटीरत डॉक्टर नदारद रहते है। पानी की समस्या, महीनों सोनोग्राफी नहीं होना सहित कई समस्याओं के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लापरवाही: अस्पताल में नहीं मिला डॉक्टर इलाज के अभाव में युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में घायल आकाश पारधी को संजीवनी एंबुलेंस से इलाज के लिए रविवार दोपहर करीब 3 बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायल को प्राथमिक उपचार के दो घंटे बाद प्राइवेट अस्पताल ले जाने कहा गया। परिजन द्वारा कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण असमर्थता जाहिर करने पर दूसरे दिन 12 बजे डॉक्टर आने की बात कह घायल युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल में मौजूद स्टाफ के रवैए से घबराए मृतक का पिता अपने घायल बेटे को घर ले जाने की व्यवस्था में जुट गया। अस्पताल के स्टाफ ने युवक के पिता को प्राइवेट अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जबकि मौजूद स्टाफ को सरकारी एंबुलेंस से घायल युवक को रायपुर इलाज के लिए रिफर करना था। जहां युवक का निशुल्क में इलाज होता। इस तरह लापरवाही के कारण समय पर समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण युवक की मौत हो गई।
एंबुलेंस चालक ने ₹700 लेकर घायल युवक को पहुंचाया घर
लंबे समय तक भटकने के बाद सरकारी एंबुलेंस का चालक ₹700 में उसके घायल बेटे को घर ले जाने के लिए तैयार हुआ जहां एंबुलेंस से युवक को रात में घर पहुंचाया गया। सोमवार को दोपहर 12 बजे परिजन घायल युवक को इलाज के लिए फिर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा डॉक्टर नहीं मिलने पर फिर घर लौट गए। जहां युवक की मौत हो गई। नाराज प्रदर्शनकारियों ने जिला अस्पताल में 3 घंटे तक प्रदर्शन किया इस दौरान अस्पताल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी गई और प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
ट्रक की ठोकर से घायल हुए थे बाप बेटा
रविवार को बहेरा निवासी जम्मू पारधी और उसका बेटा आकाश मोटरसाइकिल में सवार होकर गांव से बेमेतरा निजी काम से आ रहे थे। करीब 2 बजे उपजेल बेमेतरा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाप बेटा घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ घायल युवक को समय पर उपचार नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई।
