अभावों के बीच रहकर भावों की रोशनी जलाने वाले ग्वाला प्रसाद यादव की कविताएं आकाशवाणी रायपुर से होगी प्रसारित
छुरिया से सूरज लहरे का रिपोर्ट
राजनांदगांव/छुरिया। वनांचल क्षेत्र छुरिया के गांव जोशी लमती के युवा कवि ग्वाला प्रसाद यादव’नटखट’ जिनके छोटी छोटी प्रेरणात्मक विडियो विगत कई दिनों से पुरे छत्तीसगढ़ में देखे और सुने जा रहे हैं। जब टेलीविजन, मोबाइल व शोशल मिडिया जैसे संचार के साधन नहीं थे, तब लोगो को रेडियो ही सर्वोत्तम पसंदीदा था। रेडियो जहां से एक आवाज निकलती थी ‘ये आकाशवाणी का रायपुर केंद्र हैं’ जिसमें लोग गीत संगीत के लोगों के विचारों कविताओं को सुना करते थे।आज भी रेडियो के सुनने वालों की संख्या कम नहीं है। ग्वाला प्रसाद यादव भी बचपन से इसी रेडियो को सुनते सुनते बड़े हुए हैं, और उसी रेडियो में कई बार अपनी कविताओं का प्रसारण भी कर चुके हैं। गत दिनों फिर आकाशवाणी केंद्र रायपुर के युववानी प्रभाग में ग्वाला प्रसाद यादव की कविताएं जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभक्ति रचना, टीका जरूर लगावव, जीनगी अनमोल हे, मोबाइल व जड़काला के साग पान की छत्तीसगढी रचनाएं रिकार्डिंग हुई। जिसको आगामी 6 जनवरी को दिन गुरूवार को समय 5 से 6 बजें के बीच प्रसारित किया जाएगा। रेडियो के आलावा इसे डी टी एच के रेडियो चैनल में जाकर आकाशवाणी रायपुर ( Air Raipur ) में भी सुन सकते हैं।
ग्वाला प्रसाद यादव’नटखट’ कवि के साथ ही साथ एक कुशल मंच संचालक भी है। वे छत्तीसगढ़ मंच संचालन समिति के नामचीन सदस्य भी है। जो क्षेत्र सहित पुरे छत्तीसगढ़ में रामायण, रामधुनी, जस, रिकार्डिंग डांस व अन्य सार्वाजनिक मंचो पर संचालन करते हैं। पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा छुरिया के सचिव है जहां वे साहित्य बिरादरी के मूर्धन्य साहित्यकारों के साथ काम करते हैं। वे नव ज्योति रिकार्डिंग डांस संस्था रैनूटोला के स्वयं संचालक भी है जहां वे खुद अभिनय व नृत्य करते हुए अपनी बेबाक हास्य शैली के कारण जन जन के दिलों में जगह बना लिये हैं। कवि सम्मेलन मंचों पर भी उनकी विशेष पहचान है। इन दिनों शोशल मिडिया पर नटखट को बहुतायत में लोग देख और सुन रहें हैं। आकाशवाणी रायपुर से कविता प्रसारण पर नटखट के माता-पिता धर्म पत्नी गांव वालों, साहित्य बिरादरी के मित्रों, क्षेत्र की जनता सहित उनके कला के क्षेत्र के मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है

Sub editor