*वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने दुर्घटनाग्रस्त स्थलों का निरीक्षण कर बचाओ के किए जा रहे हैं आवश्यक उपाय।*
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में यातायात शाखा प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक इजराइल खान के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों से प्राप्त निर्देश के आधार पर आज दिनांक 28/12/ 2021 को कबीरधाम जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे क्रमांक- 30 बिलासपुर रोड जोराताल मोड के आसपास लगातार वाहन दुर्घटनाओं का घटित होने की सूचना प्राप्त हो रही है। जिस का विशेष ध्यान रखते हुए रोड के आस पास उगे झाड़ियों की साफ-सफाई कराई गई, जिससे वाहन चालक को वाहन चलाते समय मोड़ तथा पुल पुलिया स्पष्ट तौर पर दिखे और बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके यह कार्यवाही लगातार अलग-अलग दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्रों में जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में यातायात शाखा प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक इजराइल खान व प्रधान आरक्षक राजेश गौतम का सराहनीय योगदान रहा।

Bureau Chief kawardha