IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

गुढ़ा उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को किया गया ऊर्जीकृत

  • इसके क्रियाशील हो जाने से ग्रामों के 1900 उपभोक्ताओं को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति

राजनांदगांव/ कवर्धा, 24 दिसम्बर 2021। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत कबीरधाम जिले के ग्रामीण अंचलों में निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिष्चित करने के उद्देश से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में ग्राम गुढ़ा में विद्यमान 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार पिपरिया उपसंभाग के अंतर्गत गुढ़ा उपकेन्द्र की क्षमता 5 एम.व्ही.ए. से बढ़कर 8.15 ए.व्ही.ए. हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विषेश प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से गुढ़ा उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। कवर्धा संभाग के कार्यपालन अभियंता के.एल. उइके ने बताया कि गुढ़ा उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम सोनपुरी, बोरदेही, सिघनपुरी, बिटकुलीखुर्द, केषली, फादातोड़, बिटकुलीकला, तमरूवा, गुढ़ा, नवागांव, भुरकुड़ा, बोटेपार, चुचरूंगपुर, बानो एवं कोलयारीडीह आदि ग्रामों के लगभग 1900 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता आर.एन. याहके ने कार्यपालन अभियंता के.एल.उइके, एच.पी. गुप्ता, सहायक अभियंता प्रशांत पांसे, मुकेष कुमार लहरे, कनिष्ठ अभियंता  आषीश कुमार सोनी और उनकी टीम की सराहना की है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!