IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

29 दिसंबर को चलाया जाएगा टीका तुंहर दुवारी महाभियान

मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करें- कलेक्टर

फोटो:- 02 अधिकारियों को निर्देश देते कलेक्टर

बेमेतरा 21 दिसम्बर 2021- वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 29 दिसम्बर को टीकाकरण का विशेष महाभियान चलाया जायेगा। टीका तुंहर दुवारी के अन्तर्गत जिले मे डोर-टू-डोर अभियान 04 दिसम्बर को चलाया गया था। जिसके उत्साहजनक परिणाम सामने आये हैं, जिला प्रशासन अब टीके की द्वितीय डोज के लिए फोकस कर रहा है। जिसमें छूटे हुए लोगों का अब उनके घर तक पहुंच कर टीका लगाया जा रहा है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज समय सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए हर घर दस्तक अभियान के तहत नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इसके लिए जिला स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए जिन-जिन स्थानों मे उनकी ड्यूटी लगी है उस मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर टीकाकरण हेतु शेष लोगों को प्रेरित करें। आम नागरिकों को टीकाकरण के प्रति जो डर भय बना हुआ है उसे दूर करने का प्रयास करें। ताकि आम नागरिक स्वयं आकर टीका लगवाने के लिए आगे आयें।

कलेक्टर के निर्देश पर हर घर दस्तक अभियान के अन्तर्गत उन्हे टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। टीकाकरण हेतु शेष बचे हितग्राहियों को टीका लगवाने के लिए उन्हे प्रेरित किया जायेगा। इस कार्य मे शिक्षक, मितानिन, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटवार की प्रमुख भुमिका रहेगी। बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश वर्मा, बेरला श्री संदीप ठाकुर, साजा धनराज मरकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप घोष, सिविल सर्जन डॉ. वन्दना भेले, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, जिला स्तर के नोडल अधिकारी, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ उपस्थित थे

error: Content is protected !!