सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश के लिए 26 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन
9 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा
कक्षा छठवीं में कुल 100 सीट पर होगी एडमिशन
बेमेतरा, 13 अक्टूबर 2021:- शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा छठवी में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रकिया शुरू हो गई है। सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 9 जनवरी 2022 रविवार को आयोजित की जाएगी।
सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए.) की अधिकारिक वेबसाइट “httpts://aissee.nta.nic.in पर 26 अक्टूबर तक भरे जायेंगे।
प्रभारी प्राचार्य एवं कमाण्डर तेजिन्दर सिंह गिल ने बताया कि सैनिक स्कूल अंबिकापुर पूर्णतः आवासीय अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है, यह विद्यालय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अनुसरण करता है। इसका प्रमुख घ्येय 10$2 की तैयारी करवाने के साथ-साथ कैडेटो का सर्वाेगीर्ण विकास करना एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) के अधिकारी वर्ग में प्रवेश के लिए तैयार करना है। कक्षा छठवी के लिए कुल सीट संख्या 100 है जिसमें 90 बालक एवं 10 बालिकांए शामिल है।
