IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मुक्तिधाम में मधुमक्खी का हमला: ससुराल के अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुँचे अधेड़ की मधुमक्खी के काटने से मौत

आग जलने से मुक्तिधाम के पास पीपल पेड़ में मौजूद बोखलाए मधुमक्खी के झुंड ने किया हमला

मधुमक्खी के हमले से मुक्तिधाम में मची अफरा तफरी, जान बचाने भागे लोग

फोटो :- 06 मृतक कीर्तिमान ठाकुर

बेमेतरा: 13 अक्टूबर 2021: – जिले के साजा ब्लाक के ग्राम केवतरा में अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुँचे एक व्यक्ति की मधुमक्खी के काटने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कीर्तिमान ठाकुर उम्र (52) निवासी शंकर नगर दुर्ग ग्राम केवतरा अपने ससुराल में अंत्येष्टि के कार्यक्रम में आया हुआ था। मुक्तिधाम के पास स्थित तालाब में ग्रामीण व परिजन बैठे हुए थे। इस दौरान मुक्तिधाम के पास पीपल पेड़ के छत्ते में मौजूद मधुमक्खी आग जलने से उठे धुंए से लोगों पर हमला कर दिया। लोग मधुमक्खी के हमले से बचने इधर उधर भागने लगे। इससे मुक्तिधाम में अफरा तफरी मच गई। इस घटना में 6 लोग घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती

मधुमक्खी के काटने से 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें कार्यक्रम में मौजुद मनोज राजपूत, बल्लु राजपूत, जुडावन राजपुत, राधवेद्र राजपूत, सीयाराम, पंकज कुमार व फागुयादव मधुमक्खी के हमले से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया। उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई। वही बुरी तरह घायल कीर्तिमान ठाकुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पीएम के लिए भेजा गया।

 

error: Content is protected !!