6 वर्षीय बालक का पैर पंखे से टकराया, करंट की चपेट में आने से मौत
बेमेतरा – बेमेतरा थानातंर्गत ग्राम करही में करंट की चपेट में आने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करही निवासी लिलेश वर्मा पिता प्रीतम वर्मा उम्र (6) साल घर मे खेल रहा रहा। कमरे में उनकी माँ सोई हुई थी। इस दौरान बालक खेलते हुए पंखे के पास पहुँचा। जिसमे करंट था। जहां बालक का पैर पंखे में टकराने के बाद करंट की चपेट में आ गया। जिससे उनकी घटनास्थल में ही मौत हो गई। परिजन तत्काल बालक को अचेत हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने जांच कर बालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शाम होने के कारण बालक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। जिला अस्पताल के मरच्यूरी में शव को सुरक्षित रखा गया है । मंगलवार को सुबह पीएम के बाद परिजनों को शव सौप दिया जाएगा।
