*बच्चो की सोंच व समझ को विकसित करने के लिए एक अच्छा माध्यम-ऋषि कुमार शर्मा*
कवर्धा-विकासखंड स्तरीय विभिन प्रतियोगिताओं यथा लेखन कौशल, पठन कौशल, हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण, गणितीय कौशल एवं कबाड़ से जुगाड़ से विविध उपयोगी सामग्री निर्माण की प्रतियोगिता स्वामी करपात्री स्कूल एवं जिला ग्रंथालय परिसर में संयुक्त रूप से आयोजित की गई। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने घुम-घुमकर बच्चो द्वारा बनाई गई कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके प्रदर्शनी की सराहना की।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोरोना के संकटग्रस्त काल एवं विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा विभाग अपने विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु विभिन्न महति कार्यक्रम का संचालन किया गया। एक तरफ बेस लाइन सर्वे परीक्षा एवं दूसरी तरफ अभिव्यक्ति एवं अनुप्रयोग कौशलों के विकास हेतु इस तरह के आयोजन किये जा रहें है जो सराहनीय व उल्लेखनीय है इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा आते रहते है उन्होनें कहा कि प्रतिभावान बच्चे क्लस्टर स्तर से चयनित होकर ब्लाक स्तर से विज्ञान प्रदर्शनी में चयन होकर जिला स्तर व राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। जिला स्तर पर चयनित होकर बच्चे राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नवाचार और टीचर लर्निंग बच्चों में विषय की समझ विकसित करने के लिए एक अच्छा माध्यम है, विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों को अपने आसपास कबाड़ से जुगाड़ करके कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।
*इन बच्चो को मिला पुरस्कार*
कबाड़ से जुगाड़ आयोजित प्रदर्शनी में लेखन कौशल में नीलम यादव प्रथम, उदित नारायण साहू द्वितीय, पठन कौशल में कामिनी प्रथम, माही द्वितीय, गणितीय विधि में यशवंत साहू प्रथम, गोपाल द्वितीय, कबाड़ से जुगाड़ प्राथमिक में दिवेश प्रथम, शिवा द्वितीय, हस्तिपुस्तिका कु. लीलम प्रथम कु.सावित्री निषाद माध्यमिक शाला में आशुतोष राजपूत प्रथम, कु. डाली बंजारे द्वितीय स्थान पर रहे।
इस कार्यक्रम में कवर्धा विकासखंड के समस्त 39 संकुलों के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों ने भाग लिया। उपस्थित अथितियों द्वारा समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में पार्षद नरेन्द्र देवांगन, सुनील साहू, पूर्व पार्षद बिलाल खान, विरेन्द्र शर्मा सहित विभाग की ओर से अवधेश श्रीवास्तव, सहायक संचालक यू आर चंद्राकर, उपे प्रशासक यदु , बीईओ एम.एल.पटेला, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी अनिल केशरवानी, अजय चन्द्रवंशी, समन्वयक केशलाल साहू, देवेंद्र पांडेय, दुर्गेश पांडेय ,महेंद्र गुप्ता ,मनोज साहू जलेश चन्द्रवंशी एवं समस्त संकुल से शिक्षक उपस्थित रहें।

Bureau Chief kawardha