IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*छत्तीसगढ़ विधानसभा में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने शिक्षकों के प्रशिक्षण, पंडरिया विधानसभा में राजस्व के लंबित प्रकरणों एवं कैम्पा मद के अंतर्गत हुए कार्यों के संबंध में पूछा प्रश्न*

छत्तीसगढ़ विधानसभा के छठवीं विधानसभा का पंचम सत्र 24 फ़रवरी को महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। 25 फ़रवरी से विधानसभा सत्र शुरू हुआ जिसमें पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सक्रीय भागीदारी निभाते हुए पंडरिया विधानसभा एवं प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विधानसभा में प्रश्न उठाया। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने शासकीय विद्यालय में शिक्षकों के प्रशिक्षण, केम्पा मद से प्रदेश में हुए विभिन्न कार्यों की जानकारी और पंडरिया विधानसभा अंतर्गत लंबित राजस्व प्रकरणों के विषय में प्रमुखता से प्रश्न किया।

भावना बोहरा ने स्कूल शिक्षा और शिक्षकों से सम्बंधित प्रश्न करते हुए पूछा कि वर्ष 2024 से शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों हेतु क्या कोई ट्रेनिंग प्रोग्राम, एक्सचेंज प्रोग्राम या पर्सनेलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है? यदि किया जा रहा है तो जिला-कबीरधाम व जिला-रायपुर अंतर्गत कितने शिक्षक वर्तमान अवधि तक इन प्रोग्राम के तहत लाभ ले चुके हैं? इस प्रकार का कोई प्रोग्राम नहीं चलाया जा रहा है तो क्या भविष्य में शिक्षा के स्तर को और अच्छा करने हेतु ऐसे किसी प्रोग्राम की योजना है? जिसके लिखित प्रतिउत्तर में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने बताया कि शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत वर्ष 2024 से वर्तमान अवधि तक जिला-कबीरधाम में 3,757 तथा जिला रायपुर में 17,599 शिक्षक लाभान्वित हुए है। इसके अलावा भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा अंतर्गत लंबित राजस्व प्रकरणों के संबंध में प्रश् करते हुए पूछा कि विगत दो वर्षों में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के नजूल, नक्शा, रकबा, दूरस्तीकरण, नामांतरण, प्रमाणीकरण के कितने मामले लंबित हैं एवं लंबित प्रकरणों का निराकरण कब तक कर लिया जाएगा? राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी ने लिखित उत्तर देते हुए बताया कि पण्डरिया विधानसभा अंतर्गत अनुभाग पूर्व में नगर पंचायत होने के कारण नजूल, नक्शा, रकबा, दुरूस्तीकरण, नामांतरण, प्रमाणीकरण के मामले लंबित नहीं है।

भावना बोहरा ने कैम्पा मद के तहत प्रदेश में जिला एवं विधानसभावार हुए कार्यों के संबंध में प्रश्न करते हुए पूछा कि कैम्पा मद अंतर्गत अप्रैल, 2024 से 30 जनवरी, 2025 तक राज्य में कितनी राशि के काम स्वीकृत किए गए? कैम्पा मद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य को 2024-25 वित्तीय वर्ष में कितनी राशि प्राप्त हुई है, एवं प्राप्त राशि में कितनी राशि के कार्य आवंटित किए गए हैं? जिसके प्रतिउत्तर में लिखित जवाब देते हुए वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि कैम्पा मद अंतर्गत अप्रैल 2024, से 30 जनवरी, 2025 तक राज्य में राशि 27681.91 लाख रूपये के काम स्वीकृत किए गए। इसकी जिले एवं विधानसभावार जानकारी भी उन्होंने उपलब्ध कराई जिमें कबीरधाम जिला अंतर्गत कवर्धा में 1 करोड़ 47 लाख रुपए एवं पंडरिया में 1 करोड़ 16 लाख के कार्यों सहित पूरे प्रदेश में कुल 276 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई। वहीं कैम्पा मद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य को 2024-25 वित्तीय वर्ष में राशि 909.62 करोड़ रूपये प्राप्त हुए है एवं प्राप्त राशि से अबतक कोई कार्य आबंटित नही किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।

भावना बोहरा ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने हमें जनप्रतिनिधि के रूप में चुना है ऐसे में यह हमारी नैतिक जवाबदारी है कि उनके हित और क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को हम विधानसभा में सदन व सरकार के समक्ष रखें। इससे क्षेत्र एवं प्रदेश में हो रहे कार्यों के बारे में जनता को भी जानकारी मिलती हैं वहीं क्षेत्र से जुड़े प्रमुख विषयों जिनके जवाब जनता चाहती हैं उससे भी वो रूबरू होते हैं। पिछले 1 वर्ष से अधिक के समय में छत्तीसगढ़ में हुए विकास कार्यों और जनहित की योजनाओं को जनता ने जमीनी स्तर पर देखा है और उनका लाभ आज उन्हें मिल रहा है। भाजपा सरकार का लक्ष्य पारदर्शिता के साथ क्षेत्र का विकास और प्रदेश के हर व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और इसी दिशा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हम प्रतिबद्धता से कार्य कर रहें हैं।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!