IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। आज दिनांक 26.08.2024 को मेडिकल कालेज पेण्ड्री से प्राप्त तहर्रीर की जांच पर मृतिका श्रीमती पूर्णिमा पति सम्पत गणवीर उम्र 42 प्रभात नगर रायल कीट स्कूल के पास लालबाग थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के वारिसान से पुछताछ एंव डाक्टर साहब द्वारा प्राप्त पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सम्पत गणवीर पिता स्व0 गुलाब राव गणवीर उम्र 44 वर्ष निवासी प्रभात नगर रायल कीट स्कूल के पास लालबाग थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के विरूध अपराध धारा 103(1) BNS का पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन मे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देशन पर थाना बसंतपुर प्रभारी श्री सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर आरोपी को तत्काल हीरासत मे लिया गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी0 सत्यनारायण देवागन ,सउनि मनमोहन साहू ,प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल क्रमांक 991, आरक्षक 1527, ,एंव साइबर क्राईम प्रभारी विनय पम्मार व सायबर टीम की भूमिका सराहनीय रही

error: Content is protected !!