IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

⏩ थाना लोहारा की त्वरित कार्यवाही हत्या कारित करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

⏩ महिला को अपने रास्ते से हटाने आशिक और पुर्व पति ने साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

⏩ महिला की घानीखुटा घाट जंगल मे गला दबाकर हत्या कर आशिक और पुर्व पति ने दफनाया शव को

⏩ महिला के चरित्र पर शंका कर पति ने 03 वर्ष पुर्व छोड दिया था

⏩ अलग –अलग स्थानो से घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकल, शव को दफनाने मे उपयोग किये एक गैती एवं एक फावडा और कर्रानाला बैराज से मृतिका का लाल रंग का स्कुटी चाभी साहित एंव मृतिका द्वारा पहने गए सोने चांदी के जेवर को किया गया बरामद

⏩ अरोपियों ने दृश्यम फिल्म से सीख ली और षडयंत्रपुर्वक हत्या कर शव, स्कूटी, मोबाइल फोन, आभूषण, गैती, फावडा अलग – अलग स्थानो में छुपा दिया

⏩ अरोपियों ने मृतका का फ़ोन कर्रानाला के पास स्विच ऑफ करके फ़ोन और स्कूटी कर्रानाला बैराज में फेंक दीया ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके l

विवरण –
प्रार्थी रामखेलावन साहु ग्राम कल्याणपुर दिनांक 22/07/2024 को थाना उपस्थित आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि बेटी ग्वालीन साहु पति लुकेश साहु उम्र 28 साल घर से पेशी मे कवर्धा जा रही हॅू कहकर दिनांक 18/07/24 के सुबह 11/00 बजे से निकली है जो आज दिनांक 22/07/24 तक घर वापस नही आई है कि रिर्पोट पर थाना स.लोहारा में गुम इंसान क्रमांक 43/24 कायम कर जांच कार्यवाही मे लिया गया। जांच के दौरान गुमशुदा के भाई मुकेश साहु से पुछताछ करने पर बताया कि ग्वालिन बाई साहू जो शादी होकर ग्राम चिमागोदी लुकेश साहू के घर गई थी, बहन और जीजा के बीच में 3 बच्चे – दो लडकी एक लडका है, जीजा लुकेश साहू बहन को चरित्र शंका के आधार पर पीछले तीन वर्ष से छोड दिया था तब से बहन अपने बच्चो के साथ हमारे घर कल्याणपुर रह रही है एवं इसी बिच बहन ग्वालिन बाई ग्राम चिमागोदी के राजा राम साहू के पास चली गई थी जिसे राजा राम साहु ने घोटिया रोड कवर्धा मे किराये के मकान में रखा था l बहन अपने पति लुकेश साहू से अपने व बच्चो के लिए भरण पोषण हेतु कवर्धा कोर्ट में नालिस किया था जिस पर कोर्ट द्वारा तीनो बच्चो के नाम पर 4500/- रूपये मासिक खर्च आदेश दिया था जिसका पैसा समय-समय पर लुकेश साहू कोर्ट में जमा करता था। दिनांक 18/07/2024 को भरण पोषण का पैसा लेने बहन ग्वालिन स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 09 जे क्यू 9044 से कवर्धा गई थी जो वापस घर नही आई है।

मामले के गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार , पुष्पेन्द्र बघेल,एंव अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे स.लोहारा प्रभारी निरीक्षक लालमन साव द्वारा संदेहीयो राजा राम साहु पिता मनोहर साहु उम्र 26 वर्ष और लुकेश साहु पिता नजरू साहु उम्र 29 वर्ष साकिनान चिमागोदी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम को तकनीकी साक्ष्य – उनके मोबाइल लोकेशन, आईपीडीआर, सीडीआर के आधार पर थाना तलब कर कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि दोनो ग्वालिन बाई साहु से तंग आकर उससे छुटकारा पाना चाह रहे थे जिसके लिए लगभग एक महीने से प्लान बना रहे थे l इस बिच राजाराम ने 04 बार और लुकेश ने 01 बार दृश्यम फिल्म देखा ताकी हत्या कर शव को ठिकाना लगा कर पुलिस से बचा जा सके l अंत में दोनो आरोपीगण दिनांक 19/07/24 को पुर्वनियोजित मंशा से एक राय होकर षडयंत्रपुर्वक ग्वालिन बाई साहु को घानीखुटा घाट के जंगल में ले जाकर उसके साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दफ़ना दिये l आरोपियों के निशानदेही पर मृतिका के शव को और आरोपियों के मेमोरेंण्डम कथनानुसार उनके निशानदेही पर अलग –अलग जगहो से घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकल आरोपी लुकेश के घर से, शव को दफनाने मे उपयोग किये एक गैती एंव एक फावडा कस्तूरबा स्कूल के पास नाले से, कर्रानाला बैराज पानी अंदर से मृतिका का लाल रंग का स्कुटी चाभी साहित, मृतिका का साडी घाटनस्थल के पास से, मृतिका द्वारा पहने गए सोने चांदी के जेवर को अरोपियों के गांव के पास मुड़घुसरी रोड के किनारे बिजली के खंभे के पास मिट्टी खोदकर निकल कर पेश करने पर बरामद किया गया। आरोपीगण राजा राम साहु पिता मनोहर साहु उम्र 26 वर्ष और लुकेश साहु पिता नजरू साहु उम्र 29 वर्ष साकिनान चिमागोदी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम का कृत्य अपराध धारा – 103(1), 61(2)(क), 238(ख) भारतीय न्याय संहिता का घटित करना पाये जाने से आरोपीयो के विरूध्द थाना स. लोहारा मे अपराध क्रमांक 234/2024 कायम कर विवेचना मे लिया गया l आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे साईबर सेल प्रभरी निरीक्षक आशिष कंसारी , संतोष मिश्रा , सहसपुर लोहारा थानाप्रभारी निरीक्षक लालमन साव, सउनि. चंद्रकांत तिवारी, एफएसएल प्रभारी मोहन पटेल, सउनि. आशिष सिंह ,सउनि. बलदाउ भट्ट, एंव थाना स. लोहारा पुलिस स्टाप, साईबर सेल टीम , नगर सेना रेस्क्यू टीम , डाग स्कॉड टीम का कार्य सराहनीय एंव विशेष योगदान रहा ।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!