एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव
आबकारी विभाग के पूर्व प्लेसमेंट कर्मचारी अमित मिश्रा के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शराब विक्रय में भ्रष्टाचार, वसूली, दुर्व्यवहार, ओवर रेटिंग और अवैध कारोबार को लेकर मिश्रा के खिलाफ पहले ही शिकायत हो चुकी है। अभी तक इस मामले में कार्रवाई हुई भी नहीं और मिश्रा के खिलाफ एक और गंभीर शिकायत सामने आई है। शराब दुकान में कार्य कर चुके गार्ड और कैशियर ने कलेक्टर और एसपी को शिकायत कर बताया कि मिश्रा ने नौकरी लगाने के नाम पर 24 शिक्षित बेरोजगारों से 40 से 50 हजार रुपए वसूल किए थे। जून में मामले की शिकायत की गई थी। लेकिन अब तक जांच कार्यवाही शून्य है। ऐसे में शिकायतकर्ता पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहे हैं।
शिकायतकर्ता सागर सोनी, अक्षय नेताम, मुन्ना यादव, राम साहू और डागेश्वर साहू समेत 24 युवाओं ने बताया कि अमित मिश्रा द्वारा खुद को टॉप सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी का मैनेजर बताकर उन्हें शराब दुकानों में बतौर गार्ड और कैशियर के पद पर काम देने की बात कही और प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार से 40 से 50 हजार रुपए वसूल किए। कुछ महीने तक युवाओं ने दुकानों में कार्य किया। इसके बाद उन्हें जॉब से निकाल दिया गया। बेरोजगार युवाओं को 2 महीने का वेतन भी नहीं दिया गया है।
ऐसे में शिकायतकर्ताओं को आर्थिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ितों ने घूस के रूप में अमित मिश्रा द्वारा वसूली गई राशि को वापस दिलाने और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
ऑफिस में काम करने वाले दूसरे व्यक्ति से कराई थी रकम की वसूली
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि अमित मिश्रा ने घूस की रकम वसूलने के लिए आबकारी विभाग जिला कार्यालय में काम करने वाले एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दे रखी थी। नौकरी लगाने के नाम पर उसी व्यक्ति को सभी ने रकम दी थी। काफी दिनों तक मौखिक चर्चा करने के बावजूद बेरोजगारों को उनकी राशि नहीं लौटाई गई। अंत में उन्हें लिखित शिकायत करनी पड़ी।
कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में
बीते दिनों पूर्व लोकेशन ऑफिसर अमित मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई, दंडात्मक कम जीवन दायिनी ज्यादा थी। मुख्य शिकायत से उलट अमित मिश्रा के खिलाफ सिर्फ जाति सूचक गाली गलौज की धारा के तहत एक्शन लिया गया है। जबकि अमित मिश्रा के खिलाफ शराब विक्रय में भ्रष्टाचार, वसूली, ओवर रेटिंग और अवैध कारोबार जैसे संगीन आरोप लगाए गए है। साथ ही आबकारी विभाग की महिला अधिकारियों ने भी मिश्रा पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इन सब गंभीर आरोपों के होते हुए मिश्रा के खिलाफ सिर्फ गाली गलौज की धारा के तहत कार्रवाई करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठा रहा है।
*******
