IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज़। राजनांदगांव

छुईखदान शासकीय अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में नैपकिन छोड़ने के मामले को लेकर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है।

इस तरह की लापरवाही बरतकर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जांच के दौरान शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी स्वास्थ्य विभाग को करनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह के मामले की पुनरावृति न हो।

Health reporter@राजनांदगांव: सरकारी अस्पताल में सिजेरियन डिलिवरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ा नैपकिन, तबियत बिगड़ने पर दोबारा जांच और ऑपरेशन कराया तब हुआ खुलासा, शिकायतकर्ता ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप…

ज्ञात हो कि शासकीय अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी के दौरान डॉक्टर द्वारा महिला के पेट में नैपकिन छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की लिखित शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसर ने दावा किया है कि जांच के बाद जल्द ही फाइनल रिपोर्ट सबमिट कर दी जाएगी।

********

You missed

error: Content is protected !!