IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कांग्रेस की बड़ी घोषणा: छत्तीसगढ़ में पढ़ाई होगी फ्री, सरकार बनते ही होगा कर्जा माफ, अकबर भाई के लिए मांगा समर्थन

कवर्धा में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद राहुल गांधी ने किया ऐलान

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो चुनावी घोषणाएं की है। और अकबर भाई के लिए राहुल गांधी सहित सभी नेताओं ने समर्थन मांगा है। साथ ही उन्होंने कहा, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही यहां के बच्चों के लिए केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा मिलेगी साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चार हजार रुपये प्रति बोरा मानक पर तेंदूपत्ता की खरीदी होगी, आगे कहा कि सरकार बनते ही किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के तहत छत्तीसगढ़ आए हैं और दूसरे दिन कवर्धा में रैली के बाद सरदार पटेल मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने मंच से भरी हुंकार।

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, आज देश में खदान, एयरपोर्ट, पोर्ट्स, उद्योगपतियों को दिए जाते हैं। किसान के खिलाफ जो कानून बनाए गए वह कानून उद्योगपतियों की मदद करते हैं।

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने दो घंटे में वो कर दिखाया जो भाजपा ने कहा था कि ये नहीं हो सकता। 5 लाख मजदूरों को 7000 रुपये प्रति साल के हिसाब दिए गए अब उसको बढ़ाकर 10000 रुपये कर दिया जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सभा को संबोधित किया, पांच वर्ष में पूरे किए वायदों को गिनाए, अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाना है कहा।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!