राजनांदगांव. वैसे तो भूत-प्रेत जैसे इन विजिबल पावर को विज्ञान नहीं मानता, लेकिन इन दिनों विज्ञान के गढ़ यानि शहर के जिला अस्पताल में एक प्रेत आत्मा की घूमने की खूब चर्चा चल रही है। इस भय में यहां काम करने वाले डॉक्टर, स्टाफ नर्स से लेकर अन्य कर्मचारी रात में ड्यूटी करने से कतराने लगे हैं। इस बात को लेकर कर्मचारियों ने सिविल सर्जन से मौखिक शिकायत भी की है। अब इस प्रेत आत्मा के घूमने वाली बात में कितनी सच्चाई है, ये तो नहीं पता, लेकिन इसकी चर्चा जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक चल रही है।
यहां कार्यरत डॉक्टर, स्टाफ नर्स और पुलिस चौकी में कार्यरत जवान अस्पताल में रात 1 से 2 बजे के बीच प्रेत आत्मा के घूमने का दावा कर रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि वह किसी लडक़ी की आत्मा है, क्योंकि उसके घूमने के दौरान रात में पायल की आवाज आती है। कुछ ने यह तक दावा किया कि उसके पांव के निशान तक देखे हैं। एक को प्रेत आत्मा ने तमाचा तक जड़ दिया है। पुलिस चौकी में कार्यरत जवान का दावा है कि वह प्रेत आत्मा रात को 1 से 2 बजे के बीच पुलिस चौकी में आती है। उनका यह भी कहना है कि उनके बुलाने पर भी वह आत्मा आती है।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एसएनसीयू में कार्यरत एक महिला कर्मी की तबीयत अचानक की काम करते हुए बिगड़ गई और वह अजीब-अजीब हरकत करने लगी है। बताया गया कि उस प्रेत आत्मा का साया पड़ रहा था, अब उनका बैगा और बाबाओं द्वारा इलाज किया जा रहा है। वह लगभग सप्ताहभर से इस तरह की समस्या से जूझ रही है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
*****
—————–
