सूची में नाम नही आने से दिखी नाराजगी पंडरिया विधानसभा से बिशेषर पटेल ने भरा नामांकन,भाजपा को बढ़ेगी मुश्किलें
कबीरधाम:- प्रदेश में इन दिनो चुनावी सरगमिया जोरों पर है लगातार पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नाम घोषणा कर रही है। वही अगर हम पंडरिया विधानसभा की बात करे तो भाजपा की पहली सूची आने के पहले ही एक सूची वायरल हुआ था जिसमे में निशेषर पटेल का नाम वायरल सूची में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से शामिल था लेकिन भाजपा ने पहली सूची जारी किया जिसमे कवर्धा विधानसभा से विजय शर्मा को प्रत्याशी बनाया जबकि विजय शर्मा का नाम भी वायरल सूची में शामिल था लेकिन भाजपा ने जब पंडरिया विधानसभा के लिए तीसरी सूची जारी किया तो भाजपा ने पंडरिया विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में भावना बोहरा को प्रत्याशी बना दिया जिसके बाद खासा नाराजगी देखने को मिल रहा है।
पंडरिया विधानसभा से वायरल सूची में शामिल बिशेषर पटेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के आखिरी दिन अपना नामांकन फार्म भर दिया है जो भाजपा के लिए बेहद ही बुरी खबर है बिशेषर पटेल की नाराजगी कही भाजपा की नैया को डूबा तो नही देगी। अगर हम बिशेषर पटेल की बात करे तो वे पहले गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके है साथ ही वे आरएसएस राष्ट्रीय स्वयं संघ से ताल्लुकात रखने वाले पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के बड़े नेता है जिनके नामांकन फार्म भरने के बाद जनता यह कवायद लगाना शुरू कर दिया है की भाजपा की नैया को बिशेषर पटेल अब डुबाने में लगा हुआ है।

Bureau Chief kawardha