IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

पंडरिया विधानसभा जोगी कांग्रेस प्रत्याशी रवि चंद्रवंशी ने दाखिल किया नामांकन, रैली में शामिल हुए हजारो लोग

*जोगी कांग्रेस ने नामांकन के साथ दिखाई अपनी ताकत*
*पंडरिया विधानसभा से प्रत्याशी रवि चंद्रवंशी ट्रेक्टर चलाते हुए नामांकन दाखिल करने पहुँचे कलेक्टर कार्यालय*
*नामांकन दाखिल करने अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी उपस्थित रही*
*पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के चारो ओर से नामांकन रैली में शामिल होने पहुचे हजारों लोग*

कवर्धा- विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है चुनाव लड़ने वाले सभी दल के प्रत्यासी अपने अपने दल बल के साथ नामांकन फॉर्म जमा करने निर्वाचन अधिकारी के पास उपस्थित हो रहे हैं इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ की छेत्रिय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के उम्मीदवार रवि चंद्रवंशी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया जिसमें जोगी पार्टी के नेता ऋचा अमित जोगी शामिल रही।

मीडिया से चर्चा के दौरान ऋचा जोगी ने कहा कि इस बार पंडरिया क्षेत्र की जनता अपने छेत्रिय बेटा,किसान पुत्र रवि चंद्रवंशी को आशीर्वाद देने की पूरी तैयारी में है क्यों कि हमारे प्रत्याशी द्वारा इस क्षेत्र में विगत पांच वर्षों से किसान मजदूर गरीब युवा महिला हर वर्ग के लोगो की मदद की जा रही है अब जनता समझ चुकी है कि काम करने वालो को आशीर्वाद देंगे न कि सिर्फ बात करने वालो को।

रवि चंद्रवंशी ने कहा कि मैं राजनीति में हमेशा राहतनीति के उद्देश्य से आगे बढ़ा हु, हम लगातार पिछले कई वर्षों से हमारे छेत्र के सभी वर्गों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं अब समय है कि अपने छेत्र वाशियों के अधिकार की बात विधानसभा के पावन पटल पर रखने का अवसर मिले इसके लिए आज नामांकन हुआ है मुझे पूरा विस्वास है कि पंडरिया क्षेत्र की जनता मुझे पूरा आशीर्वाद देंगी।

नामांकन दाखिल करने के लिए जोगी कांग्रेस के समर्थन में कुकदूर पंडरिया पांडातराई कुन्डा कापादह महका रुसे दमापुर मरका इंदौरी पनेका वीरेंद्रनगर सहित रणवीरपुर छेत्र के हजारों लोग आशीर्वाद देने स्वेक्षा से उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!