भाजपा पंडरिया प्रत्याशी भावना बोहरा आज सामान्य रूप से करेंगी नामांकन दाखिल
कवर्धा। आज दिनांक 19/10/2023 को भारतीय जनता पार्टी से चर्चित समाजसेवी जनहितैषी भावना बोहरा कवर्धा में शुभ मुहूर्त में सामान्य तरीके से अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
कल पंडरिया में 12 बजे विशाल रैली एवं जनसभा को संबोधित करेंगी,भावना बोहरा ने टिकट मिलने पर कहा कि ,ये आमजनता का प्यार है उनका लगाव है , सभी के आशीर्वाद से यह मुमकिन हो पाया है,मैं हर सम्भव यही प्रयास करूंगी की जनभावना का सम्मान करते हुए उनके लिए सदैव कुछ बेहतर कर सकू। मुझे आशा है कि जनता अपना जिस तरह अब तक आशीर्वाद बनाये हुए है आगे भी मुझे विधानसभा तक पहुंचायेंगे, मैं शुरू से ही जनसेवा और आमजनों के हित के लिए प्रयासरत हूँ और आगे भी मेरा यही प्रयास हमेशा रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि पंडरिया विधानसभा के मेरे परिवारजनों आपका आशीर्वाद ही मेरी ऊर्जा है, जीवन की अमूल्य पूंजी है। आपका यह आशीर्वाद ही मुझे अपने कर्तव्यों को पूरा करने और आपकी सेवा के प्रति जो मेरा संकल्प है उसे पूरा करने की शक्ति प्रदान करता है। आपके आशीर्वाद से परिपूर्ण यह स्नेह आजीवन मुझे मिलता रहे, बस ईश्वर से यही कामना है।

Bureau Chief kawardha