IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

 शनि मंदिर एवं शिव मंदिर में तोडफोड शिवलिंग को नदी में फेंकने वाले आरोपी को चंद घण्टे के
भीतर लगाया गया पतातलाश।
 आरोपी के निशानदेही पर शिवलिंग को फोंक नदी डौकी घाट के पानी से गोताखोर के माध्यम से
ढुंढवाकर किया गया जप्त।
 आरोपी को चंद घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

कवर्धा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी अविनाश चंद्रवंशी पिता फूलशंकर चंद्रवंशी उम्र 38 साल साकिन मोहगांव थाना पाण्डातराई ने हमराह शनि मंदिर के पुजारी चंद्रभुषण पाठक के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि शनि मंदिर के जलहरी में रखे शिवलिंग के चौरा को उखाड दिये है शनि मंदिर के बगल में नदी किनारे शिव मंदिर के शिव लिंग को उखाडकर नदी में फेंक दिये है इसी प्रकार बस्ती के बरमबावा के पुराने शिव लिंग को उठाकर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण लोगों की आस्था से जुडा होने गंभीर किस्म अपराध का हो जाने से पुलिस अधीक्षक डाँ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपी का हर संभव पतातलाश करने निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर (रा.पु.से.) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल (रा.पु.से.) पण्डरिया के मार्गदर्शन पर थाना-प्रभारी पाण्डातराई प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता पैंकरा के कुशल नेतृत्व में मुखबीर से सूचना मिलने पर की आरोपी शिवचरण यादव पिता चंदू यादव उम्र 35 साल निवासी मोहगांव को रात में घटनास्थल के तरफ घुमते पाया गया जिसे तलब कर बारिकी से पूछताछ किया जो पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया समक्ष गवाहान के मेमोरण्डम तैयार किया गया आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर फोक नदी डौकी घाट से बरमबावा पुराने शिव लिंग को बरामद किया गया आरोपी के पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध अब तक की विवेचना पर अपराध धारा घटित पाये जाने से आज दिनांक 14.10.23 के 15.00 बजे विधिवत गिर. कर ज्यू. रिमाण्ड में पेश किया जहां से जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!