IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*हथियार लेकर घूमने वाले चोर हुए गिरफ्तार, पिपरिया पुलिस की कार्यवाही*

कवर्धा – इन दिनों अंचल में लुटेरे व चोरों का आतंक मचा हुआ है और इन चोरों पर नकेल कसने में पुलिस भी लगातार लगी हुई है क्षेत्र में पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों और अपराधिक गतिविधियों के ऊपर लगातार कार्यवाही भी कर रही है इसी कड़ी में एक बार फिर कबीरधाम जिले की पिपरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां पुलिस ने दो हथियार धारी चोरों को धर दबोचा।

पिपरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पिपरिया में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की ग्राम जैतपुरी मे लाइन को बंद करके ट्रांसफार्मर की चोरी की गई है और कुछ संदेही लोग अंचल में घूमते देखे गए हैं चुकी मामला शासकीय संपत्ति का था इस कारण मामले की गंभीरता को देखते हुए पिपरिया के थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने तत्परता दिखाई और मामला दर्ज कर अपने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया जिसपर जिले के पुलिस कप्तान डा.अभिषेक पल्लव के निर्देश में थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने टीम तयार की और अज्ञात आरोपी के तलास में जुट गई पतातलास के दौरान पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिला की दो व्यक्ति हाथ में चाकू नुमा हथियार लेकर घूम रहे हैं और लोगो को डरा धमकाकर लूट पाट करने के फिराक में है जिसपर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने ग्राम जैतपुरी मे लाइन को बंद करके ट्रांसफार्मर कोतोड़कर कापर क्वाइल कि चोरी की है और चोरी के समान को गन्ने के खेत में छुपा दिया है।

पिपरिया पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 317/23 धारा 379 लोक अधि.की धारा 03 भारतीय दण्ड विधान व 25 ,27 आम्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी रोहित नट पिता लखन नट उम्र 22 निवासी ग्राम धरमपुरा थाना पिपरिया और सुखदेव पिता रामनाथ नट उम्र 19 निवासी नहर पारा धरमपुरा थाना पिपरिया गिरफ्तार कर आरोपियों न्यायालय में पेश किया साथ ही उक्त आरोपियों के निसानदेही पर दो नग लंबा चाकू एक सोल्ड प्लेटिना मोटर सायकल ट्रांसफर के कापर क्वाइल , सहित प्लेट जिसकी कीमत जुमला मसरूका 3 लाख 70 हजार रूपए को जप्त किया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुदर्शन ध्रुव विवेचक सहा. उप निरीक्षक बीरबल वर्मा सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!