IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले आरोपी को हैदराबाद से दशरंगपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कवर्धा। पुलिस चौकी दशरंगपुर जिला कबीरधाम के अपराध क्रमांक 134/ 2023धारा 363 366 376(2) nआईपीसी ,6 पा.एक्ट के आरोपी मिलन बघेल पिता सुखचंद बघेल उम्र 20 साल ग्राम बरबसपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली को न्यायिक रिमांड में भेज गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव अपुलिस अधीक्षक हरीश राठौर द्वारा जिले में घटित अपराध को कम करने के लिए सभी थाना चौकी को अपराधियों मैं अंकुश आने लगाने हेतु ,अपराध घटित मामलों का जल्द निराकरण करने निर्देशित किया गया था ,के मार्ग निर्देशन में चौकी प्रभारी सुश्री शांत लकड़ा के द्वारा टीम गठित कर हैदराबाद रवाना किया गया था हैदराबाद से आरोपी को व नाबालिक लड़की को बरामद कर चौकी लाया गया व न्यायिक रिमांड में आरोपी को जेल भेजा गया!

इस कार्यवाही में विशेष रूप सहायक उप निरीक्षक रूपराम पट्टाबी प्रधान आरक्षक बुधमल ध्रुव महिला आरक्षक रूप सरोज आरक्षक मनोज लहरे, तीरथ साहू,प्रताप चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा!

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!