IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

 

* मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बोड़ला अनुविभाग में थाना चिल्फी के नवनिर्मित थाना भवन का किया गया अवलोकन।*

*नवनिर्मित फोर्टीफाइड थाना भवन का रिबन काट कर किया गया शुभारंभ।*

*पुलिस के अधिकारी/जवान एवं उपस्थित वनांचल ग्राम वासियों को नवीन फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन के लिए दी गई बधाई।*

कवर्धा। कबीरधाम जिले के थाना चिल्फी परिसर में नवनिर्मित थाना भवन, का दिनांक-25.03.2023 को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाँव रेंज राजनंदगाँव राहुल भगत के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में नवनिर्मित थाना भवन का अवलोकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके के मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर उक्त भवन का रिबन काटकर शुभारंभ कर नव निर्मित थाना भवन चिल्फी का अवलोकन करते हुए उपस्थित क्षेत्रवासियों एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को उक्त सर्व सुविधा युक्त नवनिर्मित भवन के लिए बधाई देते हुए, कार्यक्रम में उपस्थित वनांचल ग्राम वासियों को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आम जनों को प्रदान किए जाने वाले विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान कर पुलिस और जनता के बीच के मधुर संबंधों को इसी प्रकार बनाकर रखने तथा थाने में आने वाले प्रार्थी गणों के शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करने संबंधी अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि व सम्माननीय वरिष्ठ नागरिक गणो का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उपस्थित क्षेत्रवासियों को जानकारी देते हुए बताया गया की फोटिफाईड थाना भवन चिल्फी छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग के आदेशानुसार पूर्व वर्ष दिनांक-26/06/2019 के द्वारा स्पेशल इन्फास्ट्रक्चर स्कीम के तहत प्रदेश के 14 जिलों में 63 (फोर्टिफाईड पुलिस स्टेशन) सुदृढ़ीकृत थाना भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी थी। जिसके अन्तर्गत जिला कबीरधाम के नक्सल प्रभावित चार थाने (1)रेंगाखार,(2)चिल्फी,(3) स०लोहारा,(4) बोड़ला में फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन स्वीकृत किया गया था।

जिसमें थाना चिल्फी थाना भवन छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के पर्यवेक्षण में निर्माण कार्य संपन्न हुआ है। फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर, फर्नीचर, जनरेटर आदि सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन दो मंजिला की है। भूतल में थाना प्रभारी, विवेचक कक्षों के अलावा हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, स्टोर, प्रशाधन की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। प्रथम तल में चार बैरक निर्मित है। जिसमें एक महिला बैरक अटैच बाथरूम सहित है। तीन पुरुष बैरक निर्मित है। इसके अलावा किचन / डायनिंग एवं कर्मचारियों के लिए जिम की भी व्यवस्था है। फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन के उपरी मंजिल में दो नग अधिकारियों हेतु सुविधायुक्त विश्राम गृह बनाये गये है। इसके अलावा सुरक्षा हेतु हर फ्लोर में चार-चार मोर्चा का निर्माण किया गया है। थाना भवन की सुरक्षा हेतु सामने की ओर तीन प्रोटेक्शन वाल का निर्माण किया गया है।

नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन निर्माण के पीछे शासन का यह उद्देश्य रहता है, कि नक्सलियों द्वारा थाना भवन पर हमला कर पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाकर आधुनिक हथियारों को लूट से बचाया जा सके। ऐसी घटना को रोकने के लिए एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फोर्टिफाईड थाना भवन का निर्माण किया गया है। फोर्टिफाईड थाना भवन के निर्माण से पुलिस अपने थाना भवन में कर्मचारियों की रक्षा करते हुए आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सल उन्मूलन हेतु प्रभावी कार्यवाही कर सकेगी कहा गया।

इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा संजय ध्रुव, थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक सुदर्शन ध्रुव एवं जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण तथा थाना चिल्फी क्षेत्र के सम्माननीय आमजन महिला, पुरुष, बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!