IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मत लगाओ आवेदन, इस विभाग के अधिकारियों की है साठ गांठ, नही मिलती है जानकारी

कवर्धा। यदि आपको कोई जानकारी चाहिए तो भी इस विभाग से जानकारी नही मिलेगी। इसी लिए मत लगाओ आवेदन।

जी हाँ हम बात कर रहे है वन विभाग कवर्धा का। यहाँ सूचना के अधिकार की जानकारी ही नही दी जाती है। आवेदक को आवेदन लगाकर भटकना पड़ जाता है। नए नए धारा बताकर आवेदक को गुमराह किया जाता है। वन विभाग कवर्धा में ऐसे कई मामले है।

आवेदक द्वारा वन विभाग कवर्धा के किसी भी परिक्षेत्र या खास कर कवर्धा वन परिक्षेत्र में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगाया जाता है तो परिक्षेत्र अधिकारी घूमकर अपील करने मजबूर कर देते है। इसके बाद प्रथम अपील में जाने पर भी प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा भी शब्दो को तोड़ या ऐसे धारा का हवाला देकर जानकारी नही दिया जाता है। इन परिक्षेत्रों मे कई ऐसे उदहारण है। जहां अधिकारी जानकारी देने से बचते है। जबकि आयोग ने जानकारी सार्वजनिक करने के निर्देश भी दिये है।

इस प्रकार जानकारी न देना विभाग में चल रहे कामों पर प्रश्न चिन्ह लगता है। जिसके कारण अधिकारी जानकारी देने से घबरा रहे है। इस प्रकार अधिकारी मिली भगत कर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी को देने में भी आना कानी करते है। इससे आवेदक परेशान है और भटकना पड़ता है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!